ETV Bharat / state

किशोरी की हत्या में फरार आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे, भेजा जेल

author img

By

Published : Feb 22, 2020, 2:10 PM IST

पौड़ी में नाबालिग लड़की की हत्या कर फरार चल रहे आरोपी राहुल को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

man killed girl in pauri
आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे

पौड़ीः जिले के पालसैंण गांव में एक किशोरी की हत्या मामले में फरार आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. दरअसल, 12 फरवरी को किशोरी का मृत शरीर पड़ोस के घर पर मिला था. इसके बाद मृतका के परिजनों ने पड़ोस में रहने वाले युवक राहुल के खिलाफ पुलिस में तहरीर दी थी. घटना के बाद से आरोपी फरार चल रहा था.

आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे

मामला पौड़ी जिले के पालसैंण गांव का है. यहां कुछ दिन पहले एक किशोरी की हत्या कर दी गई थी. मृतका के परिजनों ने पड़ोस में रहने वाले आरोपी राहुल के खिलाफ थाने में तहरीर दी थी. साथ ही राजस्व पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की खोजबीन शुरू कर दी थी. नायब तहसीलदार रामपाल सिंह ने बताया कि वारदात के बाद से आरोपी राहुल गांव से फरार चल रहा था. जिसे मुखबिर की सूचना पर पौड़ी-कोटद्वार मोटर मार्ग पर बुआखाल के समीप गिरफ्तार किया गया.

इसे भी पढे़ः टिहरी: राज्य मंत्री ने सत्ये सिंह का अनशन समाप्त कराया, समस्याओं के समाधान का दिया आश्वासन

इसके बाद राजस्व पुलिस ने आरोपी राहुल को न्यायालय के सामने पेश किया गया. जहां से उसे 14 दिन की न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.