ETV Bharat / state

लैंसडाउन के जंगल में हो रहा वन्य जीवों का शिकार, सांभर का मांस बरामद

author img

By

Published : Oct 20, 2022, 1:44 PM IST

लैंसडाउन वन प्रभाग में वन विभाग की गश्त दिखावा साबित हो रही है. यहां जंगली जानवरों का शिकार किया जा रहा है. घमंडपुर मवाकोट में एक घर में छापा मारने पर सांभर का मांस बरामद हुआ है. आरोपी फरार है.

Lansdowne Wildlife News
कोटद्वार समाचार

कोटद्वार: लैंसडाउन वन प्रभाग में वन विभाग की टीम ने गरीब तीन किलोग्राम जंगली जानवर का मांस जब्त किया है. लैंसडाउन वन प्रभाग प्रभागीय वनाधिकारी दिनकर तिवारी ने बताया की देर रात सूचना के आधार पर पुष्कर सिंह पुत्र गुलाब सिंह घमंडपुर मवाकोट कोटद्वार जनपद पौड़ी निवासी की गौशाला में दबिश देने पर दो प्लास्टिक बैग में जंगली जानवर का मांस पकड़ा गया. जो कि स्थानीय स्तर सांभर का मांस बताया जा रहा है.

प्रथम दृष्टया मांस एक दिन पुराना बताया जा रहा है. वन विभाग लैंसडाउन की टीम की दबिश के दौरान मुख्य आरोपी पुष्कर सिंह फरार हो गया. उसकी धर पकड़ के लिए वन विभाग ने टीम गठित की है. टीम सम्बंधित ठिकानों पर छापे मारी कर रही है. लैंसडाउन वन प्रभाग के कोटद्वार रेंज से लगे घमंडपुर मवाकोट निवासी की गौशाला से जंगली जानवर का मांस पकड़े जाने पर वन विभाग की गश्त की लापरवाही सामने आ रही है. जिसके चलते वन प्रभाग में विलुप्त प्रजाति के जंगली जानवरों का अवैध शिकार किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: आखिरकार मिल गई राजाजी नेशनल पार्क से लापता बाघिन, वन विभाग ने ली राहत की सांस

वन विभाग की टीम ने देर रात सूचना पाकर घमंडपुर मवाकोट कोटद्वार की गौशाला में दबिश दी. टीम को दो प्लास्टिक बैग में लगभग करीब तीन किलो जंगली जानवर का मांस बरामद हुआ. वन विभाग के प्रभागीय वनाधिकारी दिनकर तिवारी ने बताया कि मांस वाइंड लाइफ़ से सम्बंधित है, जो कि स्थानीय स्तर पर सांभर का मांस लग रहा है. मांस की जांच के लिए बरेली व वाइल्ड लाइफ इंस्टीट्यूट में भेजा जा रहा है. अभियुक्त की धर पकड़ की जा रही है. अभियुक्त के पकड़ में आने पर सम्पूर्ण जानकारी दी जा सकती है कि शिकारी ने कहां कहां मांस का व्यापार किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.