ETV Bharat / state

60 हजार की कार के चक्कर में शख्स ने गवाएं 18 लाख, पुलिस ने राजस्थान से तीन साइबर ठगों को दबोचा

author img

By

Published : Apr 21, 2022, 7:55 PM IST

Updated : Apr 21, 2022, 10:29 PM IST

उत्तराखंड पुलिस ने साइबर ठगी (police solve cyber thugs case) के एक बड़े मामले का खुलासा किया है. कोटद्वार कोतवाली पुलिस ने राजस्थान से तीन साइबर ठगों को गिरफ्तार किया (arrested three cyber thugs) है, जिन्होंने कोटद्वार के एक व्यक्ति से 60 हजार रुपए की ऑल्टो कार के नाम पर 18 से 19 लाख (online fraud of Rs 18 lakh) रुपए ले लिए थे.

Cyber Crime Kotdwar
साइबर क्राइम

कोटद्वार: ऑनलाइन फ्रॉड (Cyber Crime Kotdwar) के एक मामले में कोटद्वार कोतवाली पुलिस ने राजस्थान से तीन साइबर ठगों को गिरफ्तार किया (arrested three cyber thugs) है. तीनों आरोपियों ने कोटद्वार के एक व्यक्ति को 18 से 19 लाख रुपए का ऑनलाइन चूना लगाया (online fraud of 18 lakh) था. आरोपी ने खुद कबूल किया है कि पौड़ी जिले में वे साइबर क्राइम की तीन वारदातों को अंजाम दे चुके (police solve cyber thugs case) हैं.

क्या है पूरा मामला: पौड़ी जिले की कोटद्वार कोतवाली में अगस्त 2021 में घमड़पुर निवासी ने अपने साथ हुई ऑनलाइन ठगी को लेकर तहरीर दी थी. तहरीर में पीड़ित ने बताया था कि वो ऑनलाइन साइट पर कार खरीदने के लिए सर्च कर रहा था. इसी दौरान उसकी नजर OLX के एक विज्ञापन पर पड़ी, जो ऑल्टो कार बेचने के लिए था. ये कार राजस्थान का कोई व्यक्ति बेच रहा था. पीड़ित ने विज्ञापन पर दिए नंबर पर कॉल किया.

दोनों के बीच 60 हजार में डील फाइनल हो गई. कुछ दिनों बाद बताया गया है कि कार के कागजात खरीदने वाले के नाम कर दिए गए और कार अब राजस्थान से कोटद्वार डिलीवर की जा रही है. कुछ दिनों बात पीड़ित को फोन आया कि कार का रास्ते में एक्सीटेंड हो गया है और कार को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है. आरोपी ने पीड़ित को कहा कि कार को पुलिस के कब्जे से छुड़वाने के लिए कुछ पैसे चाहिए.
पढ़ें- पुणे की युवती से फेसबुक पर दोस्ती हरिद्वार के युवक को पड़ी भारी, मांगे दो लाख रुपए

साइबर ठगों ने पीड़ित को इसी तरह अपने जाल में फंसाया और उससे कार छुडवाने के नाम पर 18 से 19 लाख रुपए ठग लिए. इतना पैसा देने के बाद भी जब पीड़ित को कार नहीं मिली तो उसे समझ में आया कि उसके साथ ऑनलाइन ठगी हुई. इसके बाद पीड़ित ने कोटद्वार कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई. पौड़ी एसएसपी ने भी मामले को गंभीरता से लिया और जांच के लिए एक टीम का गठन किया.

पुलिस ने उन खातों की जांच शुरू की, जिसमें पीड़ित ने पैसा ट्रांसफर किया था. इसके बाद पुलिस आरोपियों तक पहुंची. पुलिस की गिरफ्त में आए तीन आरोपियों के नाम जुबैर खान पुत्र इदरीश निवासी भरतपुर, उमर पुत्र इसाखान निवासी भरतपुर और जीवन गुज्जर पुत्र बाबूलाल निवासी करौली, राजस्थान है. पुलिस ने जब इन लोगों से पूछताछ की तो कई राज सामने आए. पुलिस ने बताया कि ये गैंग मेवात क्षेत्र से ऑनलाइन ठगी का काम करता था. इस गैंग से कई छोटे-छोटे गिरोह बने हुए हैं. इस गैंग के सदस्य OLX पर विभिन्न गाड़ियों को ऑनलाइन बेचने के नाम पर लोगों से ऑनलाइन ठगी किया करते थे.

आरोपियों ने खुद कबूल किया है कि उन्होंने पौड़ी जिले के श्रीनगर में दो और कोटद्वार में एक अन्य ऑनलाइन ठगी की वारदात को अंजाम दे चुके हैं. पुलिस की जांच में आरोपियों के खाते से लाखों रुपए का लेने-देने के सबूत मिले हैं. इस गैंग का एक सदस्य जो कॉलर होता है, वह असम समेत कई प्रदेशों से फर्जी सिम लाता था, जिसको वो SPAM कॉलिंग के लिए इस्तेमाल करता. इस गैंग का ये सदस्य ही लोगों को अपने चाल में फंसाता था और अलग-अलग खातों में पैसे मंगाता था. गिरोह के तीन अन्य भी पुलिस की निशानदेही पर है, जिन्हें जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
पढ़ें- उत्तराखंड STF को मिली बड़ी कामयाबी, गुलदार की खाल के साथ तस्कर गिरफ्तार

Last Updated : Apr 21, 2022, 10:29 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.