ETV Bharat / state

भूस्खलन से कोटद्वार दुगड्डा के बीच हाईवे खोह नदी में समाया, बंद हुई गढ़वाल की लाइफ लाइन

author img

By

Published : Dec 28, 2021, 11:42 AM IST

Updated : Dec 28, 2021, 1:48 PM IST

राष्ट्रीय राजमार्ग-534 बीते देर रात कोटद्वार दुगड्डा (Kotdwar Dugadda Road closed) के बीच बाधित हो गया. भूस्खलन के कारण हाईवे का लंबा हिस्सा खोह नदी में समा गया है. मार्ग बंद होने से गढ़वाल की लाइफ लाइन बंद हो गयी है.

Kotdwar Dugadda Road closed
कोटद्वार दुगड्डा रोड

देहरादून: पहाड़ की ओर जाने वाला राष्ट्रीय राजमार्ग-534 बीते देर रात कोटद्वार दुगड्डा (Kotdwar Dugadda Road closed ) के बीच बाधित हो गया. जिस कारण पहाड़ का संपर्क मैदानी क्षेत्र से टूट गया. मार्ग बाधित होने से पौड़ी मुख्यालय, गढ़वाल राइफल रेजीमेंट लैंसडाउन, पौड़ी, श्रीनगर व बदरीनाथ का संपर्क कोटद्वार से टूट गया है.

दरअसल राष्ट्रीय राजमार्ग 534 कोटद्वार दुगड्डा के बीच खोह नदी में समा गया है. तीन साल पहले भी भूस्खलन के कारण यहां ऐसी ही स्थिति पैदा हुई थी. इस बार फिर बीती रात भूस्खलन के कारण सड़क नदी में समा गई है. इसमें राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकरियों की लापरवाही के कारण विगत 3 वर्षों से अभी तक सड़क का निर्माण नहीं करवाया गया. इस कारण राष्ट्रीय राजमार्ग का बचा हुआ हिस्सा भी बीती रात को नदी में समा गया. राजमार्ग के अधिकारी मार्ग को खोलने के प्रयास में जुटे हुए हैं.

पढ़ें-चमोली किरुली गांव के पास गहरी खाई में गिरी कार, दो की मौत, दो गंभीर घायल

राष्ट्रीय राजमार्ग धुमाकोट के सहायक अभियंता मनोज रावत ने कहा कि सड़क का निर्माण कार्य पहले से चल रहा था. बीते देर रात अचानक सड़क का बचा हुआ हिस्सा भी नदी में समा गया. मार्ग को खोलने का प्रयास जारी है. देर शाम तक मार्ग पर यातायात सुचारू होने की उम्मीद जताई जा रही है.

Last Updated : Dec 28, 2021, 1:48 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.