ETV Bharat / state

केदारनाथ दर्शन कर लौट रहे कांवड़िए की अचानक बिगड़ी तबीयत, मौत

author img

By

Published : Jul 15, 2023, 11:24 AM IST

Updated : Jul 15, 2023, 11:43 AM IST

उत्तराखंड में कांवड़ यात्रा जोरों पर चल रही है. वहीं केदारनाथ धाम के दर्शन कर लौट रहे एक कांवड़िए की अचानक तबीयत खराब हो गई, जिसके बाद उसके भांजे ने उसे हॉस्पिटल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पड़ताल तेज कर दी है.

Etv Bharat
Etv Bharat

श्रीनगर: केदारनाथ से लौट रहे रहे एक कांवड़िए की अचानक तबीयत खराब होने से मौत हो गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेस चिकित्सालय श्रीकोट भिजवा दिया है. मामले में पुलिस अब जांच में जुट गई है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए श्रीनगर मेडिकल कॉलेज के बेस अस्पताल भेज दिया गया है.

दिल्ली से विजय सिंह अपने मामा नितिन के साथ बीते 9 जुलाई को केदारनाथ के लिए रवाना हुआ था. भगवान केदारनाथ के दर्शन के बाद दोनों 13 जुलाई की सुबह फाटा से रुद्रप्रयाग पहुंचे. यहां नितिन की तबीयत खराब होने पर विजय सिंह उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल रुद्रप्रयाग ले गया. उपचार के बाद तबीयत में सुधार होने पर दोनों ऋषिकेश की ओर निकले. लेकिन बदरीनाथ हाईवे पर मूल्यागांव के समीप हाईवे अवरूद्ध होने पर वह जाम में फंस गए.
पढ़ें-टिहरी: बाइक सवार कांवड़ियों पर पहाड़ी से गिरा भारी मलबा, एक की मौत, एक घायल

विजय ने बताया कि इस दौरान नितिन की तबीयत फिर से खराब होने पर उसके मुंह से हरा झाग निकलने लगा और बेहोश हो गया. जिसके बाद विजय सिंह ने अन्य लोगों की मदद से उसे उपचार के लिए सीएचसी देवप्रयाग (बागी) पहुंचाया, जहां डॉक्टरों उसे मृत घोषित कर दिया. देवप्रयाग थाना प्रभारी देवराज शर्मा ने बताया कि तबीयत बिगड़ने से कांवड़िए नितिन (31वर्ष) पुत्र रघुवीर, निवासी कल्याणपुरी प्रीतविहार पूर्वी दिल्ली की मौत हो गई है. देवराज शर्मा ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज श्रीनगर के बेस अस्पताल भेज दिया गया है.

Last Updated : Jul 15, 2023, 11:43 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.