ETV Bharat / state

पर्यटकों के लिए गुलजार होगा कंडोलिया पार्क, इन सुविधाओं से होगा लैस

author img

By

Published : Sep 10, 2019, 8:26 AM IST

पौड़ी के कंडोलिया पार्क के सौंदर्यीकरण के लिए जिला योजना से एक करोड़ पचास लाख की धनराशि स्वीकृत की गई है. वहीं, जिलाधिकारी धीरज सिंह गर्ब्याल का कहना है कि कंडोलिया पार्क को टूरिज्म पॉइंट के रूप में विकसित किया जाएगा.

पर्यटकों के लिए गुलजार होगा कंडोलिया पार्क

पौड़ी: जिले में व्यवस्थाओं के अभाव के चलते पर्यटकों की कमी देखी जा रही है. जिस कारण रोजगार के साधन भी नहीं बढ़ रहे और लगातार पलायन हो रहा है. वहीं, जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल के प्रयासों से अब पौड़ी के कंडोलिया पार्क का लगभग डेढ़ करोड़ रुपए की धनराशि से सौंदर्यीकरण कर इसे पर्यटन पॉइंट के रूप में विकसित किया जाएगा.

पर्यटकों के लिए गुलजार होगा कंडोलिया पार्क.

बता दें कि पौड़ी के कंडोलिया पार्क के लिए जिला योजना से एक करोड़ पचास लाख की धनराशि स्वीकृत की गई है. जिससे पौड़ी के स्थानिय लोगों के साथ-साथ बाहर से आने वाले पर्यटकों को भी कुछ अलग देखने को मिलेगा. पार्क में सौंदर्यीकरण के साथ रेस्टोरेंट जैसी सुविधाओं से भी लैस किया जाएगा. इसके सौंदर्यीकरण में पहाड़ी पत्थरों का प्रयोग किया जाएगा, जिससे यह लोगों के आकर्षण का केंद्र बन सके.

पढ़ें: सरदार भगत सिंह राजकीय स्नाकोत्तर महाविद्यालय में शुभम ने मारी बाजी

वहीं, जिलाधिकारी धीरज सिंह गर्ब्याल ने कहा कि पौड़ी के कंडोलिया पार्क को टूरिज्म पॉइंट के रूप में विकसित किया जाएगा. इसके निर्माण के बाद यहां पर पर्यटकों के आकर्षण के लिए सारी व्यवस्थाएं की जाएंगी. बाहर से आने वाले पर्यटकों को लुभाने के प्रयास किए जाएंगे ताकि पौड़ी में पर्यटकों की आवाजाही बढ़ सके और यहां के लोगों को रोजगार मिल सके.

Intro:पर्यटन नगरी कही जाने वाली पौड़ी लगातार व्यवस्थाओं के अभाव के चलते यहां पर पर्यटको की कमी देखी जा रही है जिससे यहां पर रोजगार के साधन भी नहीं बढ़ पा रहे हैं और पलायन भी होता जा रहा है। पहाड़ों में पर्यटन की मदद से रोजगार दिया जा सकता है और पहाड़ों से जो लोग शहरों की ओर रुख कर रहे हैं उन्हें भी रोका जा सकता है। जिलाधिकारी पौड़ी के प्रयासों से अब पौड़ी के कंडोलिया पार्क को पर्यटन पॉइंट के रूप में विकसित कर यहां पर करीब डेढ़ करोड़ रुपए की धनराशि से यहां का सौंदर्यीकरण किया जाएगा जिसमें की आधुनिक तरीके और पारंपरिक शैलियों की मदद से पर्यटकों को लुभाने का प्रयास किया जाएगा।


Body: पौड़ी का एक मात्र कंडोलिया पार्क आने वाले समय में भव्य रूप में दिखाई देगा कंडोलिया पार्क लंबे समय से बच्चों की मूलभूत सुविधाओं के लिए तरस  रहा है, जिसको देखते हुए जिलाधिकारी पौड़ी ने इसको एक नया रूप देने का निर्णय लिए है जिसके लिए जिला योजना से एक करोड़ पचास लाख की धनराशि स्वीकृत कर ली गई है। जिससे पौड़ी के स्थानिय लोगो के साथ साथ यहां पर बाहर से आने वाले पर्यटकों को भी कुछ अलग देखने को मिल सकेगा।पार्क में सौंदर्य करण के साथ इसको रेस्टोरेंट जैसी सुविधाओं से भी लेश किया जाएगा। इसके सौंदर्यीकरण में पहाडी पत्थरों का प्रयोग किया जाएगा। जिससे यह लोगों के आकर्षण का केंद्र बना रहे। पौड़ी में लंबे समय कंडोलिया पार्क के सौंदर्यीकरण की मांग की जा रही थी,जो अब पूरी होती हुई दिखाई पड़ रही है।


Conclusion:जिलाधिकारी पौड़ी गर्ब्याल सिंह गब्र्याल ने कहा कि पौड़ी के कंडोलिया पार्क को टूरिज्म पॉइंट के रूप में विकसित किया जाएगा। पौड़ी का एकमात्र कंडोलिया पार्क जिसका लंबे समय से सौंदर्यीकरण करने की मांग की जा रही थी वहीं उन्होंने जिला योजना से करीब डेढ़ करोड़ की लागत इसके लिए स्वीकृति है और जल्द ही इसका कार्य भी शुरू हो जाएगा इसके निर्माण के बाद यहां पर पर्यटकों के आकर्षण के लिए भी सारी व्यवस्थाएं की जाएंगी और बाहर से आने वाले पर्यटकों को लुभाने के लिए भी उनकी ओर से सारे प्रयास किए जाएंगे ताकि पौड़ी में पर्यटकों की आवाजाही बढ़ सके और यहां की रौनक और बढ़ सके।
बाईट- धीराज सिंह गर्ब्याल (जिलाधिकारी पौड़ी )
पीटीसी -सिद्धांत उनियाल
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.