ETV Bharat / state

HNB विवि के छात्रों की चेतावनी, छात्रसंघ चुनाव नहीं हुए तो दीक्षांत समारोह भी नहीं होने देंगे

author img

By

Published : Oct 26, 2021, 2:59 PM IST

छात्रसंघ चुनाव की मांग को लेकर गुस्साए विवि के छात्रों ने दीक्षांत समारोह के विरोध में विवि के मुख्य गेट के सामने जमकर नारेबाजी की. इस दौरान उन्होंने विवि की कुलपति अन्नपूर्णा नौटियाल का पुतला भी फूंका और जमकर हो-हल्ला किया.

Srinagar news
Srinagar news

श्रीनगर: हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विवि एक दिसंबर को आयोजित होने वाले दीक्षांत समारोह की तैयारी में जुटा है. वहीं दूसरी तरफ छात्र दीक्षांत समारोह का विरोध कर रहे है. छात्रों का कहना है कि यदि विवि छात्रसंघ चुनाव नहीं करवाता है तो वे दीक्षांत समारोह भी आयोजित नहीं होने देंगे.

आज गुस्साए विवि के छात्रों ने दीक्षांत समारोह के विरोध में विवि के मुख्य गेट के सामने जमकर नारेबाजी की. इस दौरान उन्होंने विवि की कुलपति अन्नपूर्णा नौटियाल का पुतला भी फूंका और जमकर हो-हल्ला किया. छात्रों का कहना है कि विवि छात्रसंघ चुनाव नहीं करवाना चाहता है. न ही पूरी तरह से विवि को खोला जा रहा है. इससे छात्रों में आक्रोश है.

पढ़ें- लक्सर विधायक का जनसंपर्क अभियान, 'घर-घर भाजपा' कार्यक्रम के तहत मांगे वोट

छात्रों ने विवि प्रशासन को चेतावनी दी कि अगर चुनाव नहीं होते तो दीक्षांत समारोह को भी नहीं होने दिया जाएगा. बता दें कि आगामी दिसंबर माह की 1 तारीख को विवि का दीक्षांत समारोह आयोजित किया जाना है. इस साल आयोजित होने वाले समारोह में केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के साथ-साथ देश के सीडीएस विपिन रावत को भी विवि निमंत्रण दे रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.