ETV Bharat / state

कोरोना का डर: एचएनबी यूनिवर्सिटी की सभी परीक्षा स्थगित, छात्रों के विरोध के चलते लिया गया फैसला

author img

By

Published : Jan 17, 2022, 6:44 PM IST

हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय ने छात्रों के विरोध के चलते बिड़ला और चौरास परिसर में होने वाली सभी परीक्षाओं को स्थगित कर दिया है. छात्र कोरोना के बढ़ते मामले की वजह से परीक्षा स्थगित करने की मांग रहे थे.

hnb university Srinagar Garhwal
एचएनबी यूनिवर्सिटी

श्रीनगर: हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय (एचएनबी यूनिवर्सिटी) प्रशासन ने बिड़ला और चौरास परिसर की 18 जनवरी से शुरू होने वाली सभी परीक्षाएं स्थगित कर दी है. एचएनबी यूनिवर्सिटी ने परीक्षाओं को स्थगित करने का आदेश जारी कर दिया है. कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए ये निर्णय लिया गया है.

परीक्षा नियंत्रक प्रो. अरूण सिंह रावत ने बताया कि विवि के उच्च अधिकारियों की बैठक के बाद बिड़ला और चौरास परिसर की 18 जनवरी से शुरू होने वाली समस्त परीक्षाओं को स्थगित किए जाने का फैसला लिया गया है. स्थगित परीक्षाओं का परीक्षा कार्यक्रम परीक्षा प्रारंभ होने से 15 दिन पूर्व गढ़वाल विवि की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया जायेगा. प्रो. रावत ने बताया कि समस्त परिसरों, संस्थानों और महाविद्यालयों में परीक्षाएं पूर्व निर्धारित कार्यक्रमनुसार यथावत आयोजित होगी.

पढ़ें- रैमजे नर्सिंग छात्रावास में फूटा कोरोना बम! 16 छात्राएं कोरोना संक्रमित

बता दें कि आज 17 जनवरी को एचएनबी यूनिवर्सिटी की परीक्षाओं को स्थगित किए जाने की मांग को लेकर छात्र संगठन आर्यन के कार्यकर्ताओं ने धरना-प्रदर्शन किया था. इस दौरान छात्रों ने कहा था कि कोरोना महामारी के चलते तमाम छात्र-छात्राएं में भय का माहौल बना हुआ है. साथ ही कई छात्र-छात्राएं कोरोना पॉजीटिव हो चुके हैं. ऐसे में परीक्षाओं को कराना खतरे से खाली नहीं है. यदि जल्द ही उनकी मांगों को नहीं मांगा तो वे बड़ा आंदोलन करेंगे.

छात्र नेता प्रदीप रावत, सूरज नेगी और कैवल्य जखमोला ने कहा कि एचएनबी यूनिवर्सिटी के कई छात्र कोरोना संक्रमित हैं. ऐसी स्थिति में परीक्षाएं करवाना छात्रों के लिए घातक साबित होगा. साथ ही अधिकांश पाठ्यक्रमों के अभी तक कोर्स भी पूरा नहीं हुआ है.

प्रदीप रावत ने कहा कि जब तक स्थिति सामान्य नहीं हो जाती तब तक परीक्षाएं स्थगित की जाए. वहीं छात्रों की मांग को देखते हुए धरना स्थल पर पहुंचे गढ़वाल विवि के प्रति कुलपति प्रो. आरसी भट्ट और परीक्षा नियंत्रक प्रो. अरूण सिंह रावत ने छात्रों से धरना समाप्त किए जाने की अपील की और परीक्षा स्थगित करने का भरोसा दिया. इसके बाद एचएनबी यूनिवर्सिटी प्रशासन ने परीक्षाएं स्थगित कर दी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.