ETV Bharat / state

गढ़वाल विवि की छात्रा निवेदिता का TISS में चयन, ऑल इंडिया में हासिल की दूसरी रैंक

author img

By

Published : Dec 5, 2020, 3:50 PM IST

गढ़वाल विवि की छात्रा निवेदिता का सलेक्शन टाटा इंस्टिट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज (TISS) तुलीझापुर, महाराष्ट्र के लिए हुआ है. निवेदिता ने ऑल इंडिया दूसरी रैंक हासिल की है.

nivedita
छात्रा निवेदिता

श्रीनगर गढ़वालः गढ़वाल विवि के बिड़ला परिसर से मास्टर ऑफ सोशल वर्क की छात्रा निवेदिता का देश के प्रतिष्ठित संस्थान टाटा इंस्टिट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज (TISS) तुलीझापुर, महाराष्ट्र में चयन हुआ है. ऑल इंडिया लेवल पर आयोजित इस परीक्षा में निवेदिता ने दूसरी रैंक हासिल की है.

अब निवेदिता सोशल वर्क के क्षेत्र के इस नामचीन संस्थान से ग्रामीण विकास को लेकर रिसर्च वर्क करेंगी. बता दें निवेदिता मास्टर ऑफ सोशल वर्क में अपने बैच की गोल्ड मेडलिस्ट भी हैं. अभी हाल ही में हुए गढ़वाल विवि के वर्चुअल दीक्षांत समारोह में निवेदिता को गोल्ड मेडल भी प्राप्त किया है. निवेदिता की इस उपलब्धि पर विभाग के शिक्षकों द्वारा खुशी व्यक्त की गई है. निवेदिता गढ़वाल विवि में छात्र संगठन एसएफआई (स्टूडेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया) से जुड़ी हुई हैं.

साल 2019 में वे छात्र संघ उपाध्याक्ष पद पर चुनाव भी लड़ी. लेकिन कुछ मतों से रह गई. SFI छात्र संगठन से जुड़े छात्रों ने निवेदिता को बधाईयां दी है. साथ ही कहा कि निवेदिता ने अपनी कड़ी लगन और मेहनत के बूते ये मुकाम हासिल किया है.

बीते कुछ सालों में वे पढ़ाई के साथ-साथ छात्रों से जुड़ी समस्याओं को लेकर भी मुखर रही है. जनता से जुड़े आंदोलनों और अन्य तमाम तरह के सांस्कृतिक एवं शैक्षणिक क्रियाकलापों में भी निवेदिता लगातार सक्रिय रहती है. निवेदिता का समाज कार्य के क्षेत्र के प्रसिद्ध संस्थान में चयन होना अन्य छात्र-छात्राओं के लिए भी प्रेरणास्रोत है. निवेदिता का चयन टाटा इंस्टिट्यूट ऑफ सोशल साइंस (TISS) में होने पर समाजशास्त्र एवं समाजकार्य विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर जेपी भट्ट भी खुश हैं. उनका कहना है कि निवेदिता हमेशा से ही अपनी पढ़ाई में सक्रिय रही. कॉलेज में आयोजित वाद-विवाद, भाषण जैसी प्रतियोगिताओं की विजेता रही. इसके साथ-साथ कल्चरल गतिविधियों में भी आगे रही. विभाग के समस्त छात्रों और अध्यापकों को उन पर गर्व है.

पढ़ेंः छात्रवृत्ति घोटाले का खुलासा करने वाले पंकज लांबा की गोली लगने से मौत, भाई ने जताया हत्या का शक

क्या है टीआईएसएस

टाटा इंस्टिट्यूट ऑफ सोशल साइंस यानि टीआईएसएस मुंबई में स्थित संस्थान है, जो वर्ष 1936 से चल रहा है. यह देश में सामाजिक कार्य से जुड़ा पहला संस्थान है. शुरूआत में इसे सर दोराबजी टाटा सामाजिक कार्य स्नातक स्कूल के नाम से जाना जाता था. वर्ष 1944 में इस संस्थान का नाम बदलकर टाटा समाज विज्ञान संस्थान कर दिया गया. वर्ष 1964 में विश्वविद्यालय अनुदान आयोग द्वारा देश के एक विश्वविद्यालय के रूप में मान्यता दी गई. इस संस्थान की चार शाखाएं हैं. जो महाराष्ट्र, गुवाहाटी, तुलीझापुर और हैदराबाद में स्थित हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.