ETV Bharat / state

छात्रों के लिए खबरः HNB गढ़वाल विवि में परीक्षा की तैयारी शुरू, जानिए फॉर्म भरने की अंतिम तिथि

author img

By

Published : Dec 17, 2021, 4:16 PM IST

हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय में 18 दिसंबर यानी कल से प्रथम सेमेस्टर को छोड़कर विषम सेमेस्टर के परीक्षा फॉर्म भरे जाएंगे. छात्र 1 जनवरी तक ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म भर सकते हैं.

HNB Garhwal University Exam Form
एनएनबी गढ़वाल विश्वविद्यालय में परीक्षा

श्रीनगरः हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय में विषम सेमेस्टर यानी तृतीय, पांचवें और सातवें सेमेस्टर के परीक्षा फॉर्म भरने कल यानी शनिवार से शुरू हो रहे हैं. छात्र 18 दिसंबर से आगामी 1 जनवरी तक ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म भर सकते हैं. हालांकि, अभी प्रवेश प्रक्रिया देरी से होने के कारण प्रथम सेमेस्टर की परीक्षाएं फिलहाल नहीं करवाई जा रही हैं.

बता दें कि वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के चलते इस बार एचएनबी गढ़वाल विश्वविद्यालय (Hemvati Nandan Bahuguna Garhwal University) के नए सत्र में प्रवेश प्रक्रिया देरी से शुरू हुई. जिसके कारण शैक्षणिक सत्र भी तय समय से देरी से शुरू हुआ. गढ़वाल विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक अरुण रावत ने बताया कि प्रवेश प्रक्रिया देरी से होने के कारण पहले सेमेस्टर के छात्रों की परीक्षाएं फिलहाल अभी नहीं करवाई जा रही हैं.

ये भी पढ़ेंः HNB गढ़वाल विवि में छात्रसंघ चुनाव होने से छात्रों में खुशी, जमकर की आतिशबाजी

वहीं, अभी भी कई कोर्सों में प्रवेश प्रक्रिया चल रही है. लिहाजा, पहले सेमेस्टर की परीक्षाएं बाद में आयोजित करवाई जाएंगी. अभी तीसरे, पांचवें और सातवें सेमेस्टर में अध्ययनरत छात्रों की परीक्षाएं आयोजित की जा रही हैं. परीक्षा फॉर्म की तिथि (HNB Garhwal University Exam Form) खत्म होने के 15 दिन बाद से परीक्षाएं ऑफलाइन माध्यम से आयोजित की जाएंगी.

गढ़वाल विवि के परीक्षा नियंत्रक अरुण रावत ने बताया कि वर्तमान समय में सभी पेपर ऑफलाइन ही आयोजित किए जाएंगे. परीक्षा फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 1 जनवरी तक होगी. जबकि, 2 जनवरी से 5 जनवरी तक छात्र एक हजार रुपए लेट फीस के साथ परीक्षा फॉर्म जमा कर सकते हैं. फॉर्म भरने की तिथि 18 दिसंबर यानी कल से शुरू कर दी जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.