ETV Bharat / state

गढ़वाल विवि में 20 जून को प्रवेश समिति की बैठक, कई महत्वपूर्ण विषयों पर होगी चर्चा

author img

By

Published : Jun 17, 2022, 4:09 PM IST

प्रवेश समिति की इस बैठक में विश्वविद्यालय के शैक्षणिक सत्र 2022-23 के लिए कैलेंडर तैयार किया जाएगा. साथ ही इस बैठक में विभिन्न शुल्कों में आवश्यक संशोधन, नए कोर्स का लागू होना, नई शिक्षा नीति के अनुरूप तैयार किए गए पाठ्यक्रम व विभिन्न विषयों में सीटों की संख्या आदि पर चर्चा होगी.

admission committee meeting
केंद्रीय गढ़वाल विश्वविद्यालय की प्रवेश समिति की बैठक

श्रीनगर: हेमवती नंदन बहुगुणा केंद्रीय गढ़वाल विश्वविद्यालय की प्रवेश समिति की बैठक 20 जून को आयोजित की गई है. कुलपति प्रो अन्नपूर्णा नौटियाल की अध्यक्षता में आयोजित होने वाली इस बैठक में विश्वविद्यालय के शैक्षणिक सत्र 2022-23 के लिए कैलेंडर तैयार किया जाएगा.

बता दें कि प्रवेश समिति की बैठक में शैक्षणिक कैलेंडर के साथ ही विभिन्न शुल्कों में आवश्यक संशोधन, नए कोर्स का लागू होना, नई शिक्षा नीति के अनुरूप तैयार किए गए पाठ्यक्रम व विभिन्न विषयों में सीटों की संख्या आदि पर चर्चा होगी.

पढ़ें- 'अग्निपथ' योजना पर उत्तराखंड कांग्रेस का वार, बताया सैन्य परंपरा के खिलाफ

विवि के अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो एमएस नेगी ने बताया कि प्रवेश समिति की यह बैठक ऑनलाइन संपन्न होगी. जिसमें विश्वविद्यालय के विभिन्न स्कूलों के संकायाध्यक्ष, विभिन्न स्कूलों के वरिष्ठ शिक्षक, विश्वविद्यालय से संबद्ध महाविद्यालय के प्राचार्य एवं वरिष्ठ शिक्षक शामिल होंगे.

इसके साथ ही हेमवती नंदन बहुगुणा केंद्रीय गढ़वाल विश्वविद्यालय की प्रवेश समिति की बैठक में देश के दो प्रतिष्ठित शिक्षाविद् जिसमें दिल्ली विवि के प्रो दीवान सिंह रावत और आईआईएम शिलॉन्ग की प्रो नलिनी प्रभा भी भाग लेंगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.