ETV Bharat / state

केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से मिले गढ़वाल विवि के छात्र, भर्तियों के मामले में CBI जांच की मांग

author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 12, 2023, 7:02 PM IST

CBI inquiry into appointments केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान एक दिवसीय उत्तराखंड दौरे पर थे. इन दौरान गढ़वाल विवि के छात्रों ने उनसे मुलाकात की और उन्हें ज्ञापन दिया, जिसमें गढ़वाल विवि में पहाड़ के छात्रों को 50 प्रतिशत आरक्षण देने की मांग रखीय साथी ही हाल फिलहाल में हुई नियुक्तियों पर सीबीआई जांच की मांग की. Garhwal University Srinagar

Etv Bharat
Etv Bharat

श्रीनगर: हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय के छात्रों ने आज 12 सितंबर को केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से मुलाकात की और सीयूईटी प्रवेश परीक्षा में हो रही परेशानियों से उन्हें अवगत कराया. इस दौरान छात्रों ने अगल सत्र से सीयूईटी के माध्यम से होने वाले प्रवेश में गढ़वाल विवि में पहाड़ के छात्र-छात्राओं को 50 प्रतिशत का आरक्षण दिए जाने की मांग भी की.

इसके अलावा छात्रों ने गढ़वाल विवि में हुई नियुक्तियों की सीबीआई जांच कराने और नॉन नेट पीएचडी के छात्र-छात्राओं की फैलोशिप को बढ़ा कर 15 हजार रूपये किए जाने की मांग की. छात्र संघ अध्यक्ष गौरव मोहन सिंह नेगी, उपाध्यक्ष रॉबिन सिंह और महासचिव सम्रांट राणा ने कहा कि उत्तराखंड की भौगोलिक परिस्थितियों को देखते हुए पहाड़ में सीयूईटी प्रवेश परीक्षा संभव नहीं है.

Dharmendra Pradhan
गढ़वाल विवि के छात्रों ने दिया ज्ञापन.
पढ़ें- Uttarakhand Global Investors Summit 2023 को लेकर लोगों से मांगे गए सुझाव, CM धामी ने कही ये बात

उनका कहना है कि सीयूईटी प्रवेश परीक्षा के एक दिन पहले ही प्रवेश पत्र आने और परीक्षा केंद्र अन्य राज्यों में आने से छात्रों परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने केंद्रीय शिक्षा मंत्री को ज्ञापन प्रेषित कर उक्त मांगों पर सकारात्मक कार्रवाई की मांग की है.

साथ ही उन्होंने गढ़वाल विवि की कुलपति प्रो. अन्नपूर्णा नौटियाल पर पद का दुरूप्रयोग करने की शिकायत केंद्रीय शिक्षा मंत्री से की है. छात्र संघ पदाधिकारियों ने केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान को सौंपे ज्ञापन में कहा कि गढ़वाल विवि में हुई शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया में भ्रष्टाचार की शिकायतें मिली है, जिनके खिलाफ उच्च न्यायालय उत्तराखंड में वाद दायर है. छात्र संघ पदाधिकारियों ने कहा कि इस मामले में वो कई बार पीएम कार्यालय, शिक्षा मंत्रालय सहित लोकपाल को पत्र लिखकर शिकायत कर चुके है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.