ETV Bharat / state

जल्द होगा कूड़े का निस्तारण, ट्रंचिंग ग्राउंट के लिए 4 करोड़ 80 लाख मंजूर

author img

By

Published : Jun 18, 2021, 3:06 PM IST

कोटद्वार नगर निगम को ट्रंचिंग ग्राउंड के निर्माण के लिए केंद्र सरकार द्वारा 4 करोड़ 80 लाख रुपये मिल गए हैं.

Garbage disposal will be done soon in Kotdwar
कोटद्वार में जल्द होगा कूड़े का निस्तारण

कोटद्वार: नगर निगम कोटद्वार में डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन का कार्य शुरू हो गया है. ट्रंचिंग ग्राउंड में कूड़े के पहाड़ खड़े हो गए हैं. नगर निगम के लिए कूड़ा निस्तारण बड़ी चुनौती बन गया है. हल्दुखाता कंटनपुरी में ट्रंचिंग ग्राउंड के निर्माण के लिए केंद्र सरकार ने स्वच्छ भारत मिशन के तहत 35 फीसदी केंद्र अंशदान के एवज में 4 करोड़ 80 लाख रुपये की स्वीकृति दी है. इससे नगर निगम को कूड़े की समस्या से जल्द निजात मिल पाएगी.

नगर निगम की ओर से ट्रंचिंग ग्राउंड के लिए भूमि की तलाश शुरू की गई और प्रस्ताव शासन को भेज दिए गए हैं. शासन की ओर से 31 मार्च को हल्दुखाता के कंचनपुरी में एक हेक्टर वन भूमि नगर निगम को हस्तांतरित करने की सैद्धांतिक मंजूरी प्रदान की गई है. नगर निगम प्रशासन ने सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट के नए प्रोजेक्ट के लिए स्वच्छ भारत मिशन के तहत 17 करोड़ 93 लाख 66 हजार की डीपीआर स्वीकृति के लिए शासन को भेजी गई.

पढ़ें- खौफनाक: चंद सेकंड में ढहा पहाड़, सरयू में समाई ऑल वेदर रोड, देखिए वीडियो

शासन की ओर से 13 करोड़ 69 लाख 95 हजार की धनराशि नगर निगम प्रशासन को स्वीकृत की गई है. योजना के तहत 35 फीसदी केंद्रीय अंशदान के एवज में केंद्र सरकार ने लगभग 4 करोड़ 80 लाख रुपये की धनराशि स्वीकृति कर दी है. योजना के तहत प्रोसेसिंग शेड, ऑफिस बिल्डिंग, पार्किंग शेड, सिक्योरिटी रूम, स्टोरेज यार्ड, वाटर पौंड, कूड़ा निस्तारण यूनिट आदि का निर्माण कार्य किया जाना है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.