ETV Bharat / state

गढ़वाल केंद्रीय विवि में छात्रसंघ चुनाव की तैयारियां तेज, निर्वाचन समिति का हुआ गठन

author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 30, 2023, 9:55 PM IST

गढ़वाल विवि में छात्र संघ चुनाव की तैयारियां जोरों पर हैं. छात्र संघ चुनाव के लिए निर्वाचन समिति का गठन कर दिया गया है. वहीं, इस बीच विवि के अधिकारियों ने छात्र संघ अध्यक्ष और महासचिव के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दी है. दोनों में गाली गलौच, मारपीट का आरोप लगा है.

Etv Bharat
गढ़वाल केंद्रीय विवि में निर्वाचन समिति का गठन

श्रीनगर: हेमवती नन्दन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय में छात्र संघ चुनाव 2023-24 को लेकर तैयारियां शुरू हो गयी हैं. शनिवार को बिड़ला परिसर के मुख्य चुनाव अधिकारी प्रो. ओके बेलवाल की संस्तुति एवं सक्षम प्राधिकारी के अनुमोद के बाद बिड़ला परिसर के छात्र संघ चुनाव सत्र 2023-24 को सुचारू रूप से सम्पन्न करवाने को लेकर निर्वाचन समिति का गठन किया गया.

इस प्रकार है निर्वाचन समिति: समिति में अर्थशास्त्र विभाग के प्रो. एमसी सती, रक्षा एवं स्त्रातिजिक विभाग के प्रो. आरसीएस कुंदर, वाणिज्य विभाग के प्रो. अतुल ध्यानी, कम्प्यूटर सांइस विभाग के प्रो. वाईपी रैवानी, इतिहास विभाग के प्रो. आरपीएस नेगी, शिक्षा विभाग की प्रो. सीमा धवन, रसायन विज्ञान विभाग के प्रो. एमसी सती, बीफार्मा विभाग की डॉ. विजय ज्योति, वनस्पति विज्ञान विभाग के डा. भूपेन्द्र सिंह भण्डारी, इतिहास विभाग डॉ. एसएस विष्ट, हैप्रेक के डॉ. विजयकान्त पुरोहित, वानिकी विभाग के डॉ. बीपी चमोला, बायोकैमिस्ट्री विभाग की डॉ. मनीषा निगम, इलैक्ट्रॉनिक एण्ड कम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग विभाग के डॉ. अरूण शेखर बहुगुणा, भौतिकी विभाग के डॉ. आलोक सागर गौतम, राजनीति विज्ञान विभाग के डा. राकेश नेगी, योगा विभाग की डॉ. किरन वर्मा, राजनीति विज्ञान विभाग के डॉ. नरेश कुमार को सदस्य बनाया गया है.मुख्य चुनाव अधिकारी प्रो. ओके बेलवाल ने बताया जल्द ही छात्र संघ चुनाव की तिथियां घोषित की जाएंगी. चुनाव को लेकर तैयारियां अंतिम चरण में हैं.

मुश्किलों में गढ़वाल केंद्रीय विवि का छात्रसंघ! वहीं, दूसरी ओर हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विवि के कुलसचिव और अधिष्ठता छात्र कल्याण ने बिड़ला परिसर छात्र संघ अध्यक्ष गौरव मोहन नेगी के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दी है. कोतवाली में दी गयी तहरीर में गढ़वाल विवि के कुलसचिव डा. धीरज शर्मा ने कहा विवि के डीएसडब्ल्यू प्रो. महावीर सिंह नेगी के साथ छात्र संघ अध्यक्ष गौरव मोहन नेगी ने अमर्यादित व्यवहार कर गाली गलौच की. उन्होंने तत्काल प्रभाव से मामले की जांच कर आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग की.

पढे़ं- छात्रों ने गढ़वाल विवि में की तालाबंदी, कुलसचिव को भी रास्ता में रोका, पुलिस से हुई तनातनी

छात्रसंघ महासचिव पर तोड़फोड़ का आरोप: बिड़ला परिसर स्थित चौखम्बा छात्रवास अधीक्षक डा. राकेश नेगी ने छात्रसंघ महासचिव सम्राट राणा पर छात्रावास में जबरदस्ती घुसने का प्रयास करने और सुरक्षा गार्डों के साथ अभद्रता करने को लेकर कोतवाली में तहरीर दी है. श्रीनगर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रवि कुमार सैनी ने बताया बिड़ला परिसर छात्र संघ अध्यक्ष एवं महासचिव के खिलाफ गढ़वाल विवि के कुलसचिव एवं छात्रावास अधीक्षक ने तहरीर दी है. उन्होंने कहा तहरीर के आधार पर जांच की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.