ETV Bharat / state

श्रीनगर में वन संपदा के साथ स्लीपर भी जले, खुद लापरवाही कर वन विभाग ने लगाई लाखों की चपत

author img

By

Published : Apr 14, 2022, 8:30 PM IST

Updated : Apr 14, 2022, 8:51 PM IST

श्रीनगर में वन विभाग की लापरवाही के चलते लाखों के स्लीपर राख हो गए. स्थानीय लोगों की मानें तो वन विभाग से कई बार सड़क किनारे पड़े स्लीपर को हटाने की मांग कर चुके थे, लेकिन वन विभाग के कानों में जूं तक नहीं रेंगी. आज जब जंगल की आग भड़की तो बहुमूल्य वन संपदा के साथ स्लीपर भी जल गए.

wood sleeper burnt due to fire
श्रीनगर में स्लीपर आग से जले

श्रीनगरः आज देर शाम अचानक बुघानी रोड के जंगल धधक उठे. बताया जा रहा है कि किसी शरारती तत्व ने आग लगा दी. देखते ही देखते आग ने आस पास के जंगल को अपने आगोश में ले लिया. जिससे लाखों की वन संपदा जल कर खाक हो गई. हैरानी की बात ये थी कि स्थानीय लोगों ने आग लगने की सूचना वन विभाग को दी, लेकिन वन अधिकारी समय पर नहीं पहुंच पाए. वहीं, फायर ब्रिगेड और स्थानीय लोगों ने जैसे तैसे आग बुझाई.

बता दें कि पिछले 3 महीने से बुघानी रोड पर चिरान कर स्लीपर भी रखी गई है. जिन्हें हटाने के लिए कई बार स्थानीय लोग वन विभाग से अपील भी कर चुके हैं, लेकिन वन विभाग ने इन स्लीपरों को नहीं हटाया. जिसके कारण आज इस वनाग्नि में बड़ी संख्या में ये स्लीपर भी जल कर राख हो गए. जिससे वन विभाग को लाखों रुपए की चपत लग गई.

लापरवाही से जले वन संपदा.

ये भी पढ़ेंः पौड़ी के विकास मार्ग में महिला वकील के घर में लगी आग, सामान जलकर खाक

वहीं, स्थानीय निवासी दीपक उनियाल ने बताया कि वे बुघानी रोड घूमने आए थे. तभी यहां आग की लपटें उठने लगी. उन्होंने तत्काल उप जिलाधिकारी को इसकी सूचना दी. सूचना मिलने पर उन्होंने मौके पर फायर ब्रिगेड के वाहनों को भेजा. जिसके बाद स्थानीय लोगों और फायर टीम की मदद से आग को बुझाया गया.

Last Updated : Apr 14, 2022, 8:51 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.