ETV Bharat / state

अवैध पातन में चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज, 20 हजार का लगाया जुर्माना

author img

By

Published : Jan 29, 2020, 8:40 PM IST

Updated : Jan 29, 2020, 10:34 PM IST

वन विभाग को लंबे समय से अवैध पेड़ कटान की सूचना मिल रही थी. जिसके बाद वन विभाग की टीम ने मौके पर छापेमारी की.

Srinagar
श्रीनगर

श्रीनगर: कीर्तिनगर ब्लॉक के मणिकनाथ रेंज में इमारती लकड़ियों के पेड़ों पर बिना वन विभाग की अनुमति के आरी चला दी गई. आरोपियों द्वारा अवैध रूप से तुन के पेड़ काटे गए थे. ऐसे में वन विभाग ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए 20 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया है.

अवैध पातन में चार लोगों से खिलाफ मुकदमा दर्ज.

जानकारी के मुताबिक, वन विभाग को लंबे समय से शिकायत मिल रही थी कि पांव आकरी गांव के आसपास के इलाकों में अवैध रूप से पेड़ों का कटान किया जा रहा है. वहीं, आरोपी चार पेड़ों को बिना वन विभाग की अनुमति के काट भी चुके थे.

पढ़ें- पार्षद अपहरण कांड: गाजियाबाद से दो आरोपी गिरफ्तार, एक अभी भी फरार

शिकायत के आधार पर विभाग की टीम मौके पर पहुंची तो देखा कि चार तुन के पेड़ कटे हुए हैं. जिसके बाद विभाग ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. वहीं, पांच हजार रुपए प्रति पेड़ के हिसाब से आरोपियों पर 20 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया है.

Srinagar
अवैध रूप से काटे गए पेड़

रेज आधिकारी डीएस पुंडीर ने बताया कि पांव गांव में हरे पेड़ काटने की सूचना मिली थी. जिस पर दीवान वीरेंद्र भारती व खुशी राम को मौके पर भेजा गया. उन्हें नापखेत में चार तुन के पेड़ काटे हुए मिले थे. बिना अनुमति के अवैध रूप चार पेड़ों के काटे जाने पर चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. साथ ही 20 हजार रुपए जुर्माना भी लगाया गया है.

Intro:कीर्तिनगर ब्लॉक के मणिकनाथ रेंज के पांव आकरी गांव में इमारती लकड़ियों के पेड़ों पर बिना वन विभाग की अनुमति के आरी चला दी गयी।अवैध रूप से पातित किये गए पेड़ तुन की लकड़ी के थे।जब विभाग को इसकी शिकायत मिली तो आरोपी व्यक्तियों पर कार्यवाही करते हुए 20 हज़ार का अर्थ दंड सहित वृक्ष संरक्षण अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है।Body:वन विभाग को मिली शिकायत के अनुसार लम्बे समय से इस छेत्र में अवैध पेड़ो के कटान की शिकायत मिल रही तबी ।मिली शिकायत के अनुसार पाव आकरी गांव में अवैध रूप 4 पेड़ो पर वन विभाग की अनुमति के बिना ही तुन के पेड़ों को काट लिया गया ।विभाग को जब इसकी सूचना मिली तो विभाग ने मौके पे जा कर अवैध रूप से काटे गए पेड़ो की लकड़ियों को कब्जे में लेकर चार लोगों के खिलाफ आर्थिक दंड करते हुए प्रति पेड़ पांच हज़ार का अर्थ दंड लगाया ।Conclusion:रेज आधिकारी माणिक नाथ डीएस पुंडीर ने बताया कि पांव गांव में हरे पेड़ काटने की सूचना मिली थी जिस पर दीवान वीरेंद्र भारती व खुसी राम को मौके पर भेजा गया उन्हें नापखेत में 4 तुन के पेड़ कटे हुए मिले।बिना अनुमति के अवैध रूप 4 पेड़ो के काटे जाने पर चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया हैं
Last Updated : Jan 29, 2020, 10:34 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.