ETV Bharat / state

कोटद्वारः GRP चौकी खोलने की कवायद तेज, अपराधों पर कसेगी नकेल

author img

By

Published : Dec 28, 2019, 10:46 PM IST

कोटद्वार रेलवे स्टेशन में जल्द ही जीआरपी की चौकी खोली जाएगी. इसके लिए स्टाफ की नियुक्ति हो गई है. जिसमें एक सब इंस्पेक्टर, एक हेड कांस्टेबल और चार कांस्टेबल की नियुक्ति की गई है.

kotdwar railway station
कोटद्वार रेलवे स्टेशन

कोटद्वारः रेलवे स्टेशन में जीआरपी की चौकी खोलने की कवायद तेज हो गई है. इसके लिए स्टाफ की नियुक्ति हो गई है और अब चौकी बनाने के लिए जगह की तलाश की जा रही है. इसी कड़ी में जीआरपी के अपर पुलिस अधीक्षक मनोज कात्याल ने कोटद्वार पहुंचकर चौकी बनाने के लिए रेलवे परिसर के अंदर भूमि का सर्वे किया. वहीं, अब रेलवे परिसर में चौकी खुलने के बाद अपराधों पर भी काफी हद तक लगाम लगेगी.

कोटद्वार रेलवे स्टेशन में खुलेगी जीआरपी की चौकी.

बता दें कि कोटद्वार रेलवे परिसर में बीते लंबे समय से चौकी खोलने की मांग की जा रही थी. रेलवे स्टेशन की सुरक्षा की कोई व्यवस्था न होने के कारण कई अपराधिक घटनाएं भी हो चुकी है. इतना ही नहीं पुलिस ने कई अपराधियों को रेलवे लाइन के आसपास से गिरफ्तार भी किया है. चौकी नहीं होने से यहां पर हर वक्त अपराध होने की आशंका बनी रहती है. साथ ही नशेड़ियों का भी रेलवे स्टेशन के आसपास जमवाड़ा लगा रहता है. ऐसे में यहां चौकी खुलने से अपराध में कम आएगी.

ये भी पढ़ेंः प्रसूता को कंधों में लादकर पहुंचाया गांव, सरकार के दावों की खुली पोल

वहीं, हरिद्वार जीआरपी अपर पुलिस अधीक्षक मनोज कात्याल ने बताया कि कोटद्वार रेलवे स्टेशन में जल्द ही चौकी खोली जाएगी. इसके लिए स्वीकृति भी मिल चुकी है. इस मामले में पहले रेलवे विभाग से पत्राचार किया जा चुका है. ऐसे में वह चौकी कार्यालय और कर्मचारियों की रहने की व्यवस्था का सर्वे करने आए हैं. उन्होंने कहा कि रेलवे स्टेशन मास्टर भी साथ आए हैं, उनसे भी वार्ता चल रही है. यहां पर 6 लोगों की पोस्टिंग हुई है. जिसमें एक सब इंस्पेक्टर, एक हेड और 4 कांस्टेबल शामिल है.

Intro:summary अपराध की दृष्टि से बेहद संवेदनशील कोटद्वार रेलवे स्टेशन में जल्द ही जीआरपी की चौकी खोलने की कवायद शुरू हो गई है, इसके लिए स्टाफ की नियुक्ति हो गई है जिसमें एक सब इंस्पेक्टर 1 हेड कांस्टेबल और 4 कॉन्स्टेबल की नियुक्ति हुई है।

intro kotdwar कोटद्वार रेलवे स्टेशन में जीआरपी की चौकी खोलने की कवायद तेज हो गई है, इसके लिए स्टाफ की नियुक्ति हो गई है और अब चौकी बनाने के लिए जगह की तलाश की जा रही है रेलवे परिसर में चौकी खोलने की डिमांड लंबे समय से की जा रही थी, वहीं शनिवार को कोटद्वार रेलवे स्टेशन पहुंचे जीआरपी के अपर पुलिस अधीक्षक मनोज कात्याल ने चौकी बनाने के लिए रेलवे परिसर के अंदर भूमि का सर्वे किया, रेलवे स्टेशन की सुरक्षा की कोई व्यवस्था न होने के कारण यहां पर हर वक्त अपराध होने की आशंका बनी रहती थी, साथ ही नशेड़ीओं का भी रेलवे स्टेशन के आसपास जमवाड़ा बना रहता था,इससे पूर्व भी कई अपराधिक घटनाएं हो चुकी है और पुलिस ने कई अपराधियों को रेलवे लाइन के आस पास से गिरफ्तार भी किया है।


Body:वीओ1- अपर पुलिस अधीक्षक जीआरपी हरिद्वार ने बताया कि कोटद्वार रेलवे स्टेशन में बहुत जल्दी ही जीआरपी की चौकी खोलने की कवायद शुरू हो गई है, इसके लिए हमें स्वीकृति भी मिल चुकी है, यहां पर हम जो चौकी का कार्यालय और कर्मचारियों की रहने की व्यवस्था की सर्वे करने आए हैं, इस संबंध में पूर्व में भी रेलवे विभाग से पत्राचार किया गया है, हमारे साथ में स्टेशन मास्टर भी है उनसे भी वार्ता चल रही है, जैसा भी होता है बहुत जल्दी से जल्द ही कोटद्वार रेलवे स्टेशन पर जीआरपी की चौकी खोली जाएगी, ताकि रेलवे परिसर में अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाया जा सके, यहां पर 6 लोगों की पोस्टिंग हुई है जिसमें एक सब इंस्पेक्टर 1 हेड और 4 कांस्टेबल।

बाइट मनोज कात्याल अपर पुलिस अधीक्षक जीआरपी हरिद्वार।


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.