ETV Bharat / state

आपदा प्रभावित गांव रौली पहुंचे जिलाधिकारी आशीष चौहान, अधिकारियों को दिए ये निर्देश

author img

By

Published : Aug 1, 2023, 7:15 PM IST

Updated : Aug 16, 2023, 1:54 PM IST

डीएम आशीष चौहान आपदा प्रभावित गांव रौली पहुंचे और कैन्यूर बैंड पीटसैंण मोटर मार्ग पर बगवाड़ी गांव के पास निर्माणाधीन पुल का निरीक्षण किया. इसी बीच उन्होंने PWD के अधिकारियों को जल्द निर्माण कार्य पूरा करने का आदेश दिया. बता दें कि रैली गांव में बादल फटने से बगवाड़ी गांव के पास बना पुल क्षतिग्रस्त हो गया था.

Etv Bharat
Etv Bharat

आपदा प्रभावित गांव रौली पहुंचे जिलाधिकारी आशीष चौहान

कोटद्वार: जिलाधिकारी पौड़ी आशीष चौहान ने कैन्यूर बैंड पीटसैंण मोटर मार्ग पर बगवाड़ी गांव के पास निर्माणाधीन पुल का निरीक्षण किया. इस दौरान जिलाधिकारी ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि तीन सप्ताह के भीतर वैली ब्रिज(पुल) के निर्माण का कार्य पूरा करें और मोटर मार्ग को यातायात हेतु सुचारू करें. साथ ही उन्होंने उप जिला अधिकारी थैलीसैंण श्रेष्ठ गुनसोला को पुल के टूटने से प्रभावित क्षेत्र के 10 गांवों में शिविर लगाकर लोगों की समस्याओं का निदान करने के निर्देश दिए.

District Magistrate Pauri Ashish Chauhan
बगवाड़ी गांव के पास निर्माणाधीन पुल का निरीक्षण करते हुए डीएम आशीष चौहान

20 जुलाई को रौली गावं में फटा था बादल: तहसील थलीसैंण के अंतर्गत 20 जुलाई को रौली में बादल फटने के कारण कैन्यूर बैंड पीटसैंण मोटर मार्ग पर बगवाड़ी गांव के पास बना पुल पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया था. जिसके बाद जिलाधिकारी ने अतिवृष्टि से प्रभावित गांव रौली का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान रैली की विस्थापन संबंधी मांग पर जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी थलीसैंण को गांव का सर्वे करते हुए विस्थापन संबंधी रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं. साथ ही गदेरे के कारण खतरे की संभावना वाले परिवारों को अस्थाई निवास में ठहराने के लिए कहा है.

ये भी पढ़ें: अतिक्रमण पर डीएम वंदना सिंह सख्त, दोबारा अतिक्रमण किए जाने पर होगी कानूनी कार्रवाई

जिलाधिकारी ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि गांव में आपदा से हुए क्षति से संबंधित जितने भी कार्य किए जाने हैं. उनका सर्वे कराते हुए आगणन जिला कार्यालय को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें. कैन्यूर बैंड-रौली मोटर मार्ग की खस्ताहाल स्थिति पर जिलाधिकारी ने लोनिवि के अधिकारियों को निर्देश कि स्थाई डामरीकरण नहीं होने तक मोटर मार्ग को जेसीबी के माध्यम से समतल करना सुनिश्चित करें.इसके अलावा गांव में खुली विद्युत लाइनों को हटाकर लैमिनेटेड वायर बिछाने हेतु बिजली विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया है.

ये भी पढ़ें: रामनगर के दौरे पर पहुंची DM वंदना सिंह, प्रस्तावित हेलीपोर्ट के बारे में दी जानकारी

Last Updated : Aug 16, 2023, 1:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.