ETV Bharat / state

पौड़ी: चौबट्टाखाल क्षेत्र में डामरीकरण कार्य का डीएम ने किया निरीक्षण

author img

By

Published : Oct 21, 2022, 5:51 PM IST

डीएम पौड़ी डॉ विजय कुमार जोगदंडे ने जिले के दूरस्थ तहसील चौबट्टाखाल क्षेत्र के अंतर्गत विभिन्न निर्माणाधीन कार्यों का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने नौगांव-सुरखेत-तूनाखाल तथा ग्राम पंचायत धरासू और रणस्वा में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बने आवासों का भी निरीक्षण किया.

Etv Bharat
Etv Bharat

पौड़ी: डीएम पौड़ी डॉ विजय कुमार जोगदंडे (Dr Vijay Kumar Jogdande) ने जनपद के दूरस्थ क्षेत्र चौबट्टाखाल पहुंचकर विभिन्न निर्माणाधीन कार्यों का जायजा किया. जिसके बाद उन्होंने संंबंधित अधिकारियों को समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण कार्य करने के निर्देश दिए. इस दौरान डीएम ने नौगांव-सुरखेत-तूनाखाल तथा ग्राम पंचायत धरासू और रणस्वा में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बने आवासों का निरीक्षण किया. साथ ही राजकीय आदर्श प्राथमिक विद्यालय धरासू का निरीक्षण करते हुए नौनिहालों से स्कूल का हाल जाना.

वहीं, डीएम डॉ जोगदंडे ने 13 करोड़ 60 लाख की लागत से तैयार होने वाले डामरीकरण के कार्य का स्थलीय निरीक्षण भी किया. इस मौके पर संंबंधित अधिकारियों ने बताया कि पीएमजीएसवाई के तहत बन रहे नौगांव-सुरखेत-तूनाखाल मोटरमार्ग का 22 किलोमीटर डामरीकरण किया जाना है. जिसमें से अभी तक करीब 10 किमी का डामरीकरण पूर्ण हो चुका है.

डीएम ने मोटर मार्ग का नक्शे के अनुरूप हो रहे कार्य को फीता लगाकर नापजोख किया. वहीं, निरीक्षण के दौरान ग्रामीणों ने डीएम को बताया कि नौगांवखाल बाजार स्थित मोटरमार्ग में पेयजल की पाइप लाइन होने के चलते डामरीकरण नहीं हो पाया. जिस पर डीएम ने पेयजल अधिकारी को तत्काल पाइपलाइन सड़क मार्ग से दूसरी जगह शिफ्ट करने के निर्देश दिए हैं.

पढ़ें- हरिद्वार: एक करोड़ की स्मैक के साथ तस्कर गिरफ्तार

इसके बाद डीएम डॉ विजय कुमार जोगदंडे ने प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत बने भवनों का भी निरीक्षण किया. साथ ही डीएम ने आवास के लाभार्थियों से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा बर्तन के लिए 5 हजार की राशि भी दी जा रही है. उन्होंने खंडविकास अधिकारी को लाभार्थियों को 5 हजार की धनराशि देने को कहा.

वहीं, डीएम ने चौबट्टाखाल में राजकीय आदर्श प्राथमिक विद्यालय धरासू पहुंचे. जहां उन्होंने बच्चों से पठन पाठन का भी जायजा लिया. डीएम ने बच्चों से कई तरह के प्रश्न भी पूछे और बच्चों के जवाब सुन डीएम ने बच्चों को शबाशी दी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.