ETV Bharat / state

बदरीनाथ हाईवे पर श्रद्धालुओं का वाहन दुर्घटनाग्रस्त, विधायक ने घायल लोगों को पहुंचाया अस्‍पताल

author img

By

Published : May 9, 2023, 6:53 AM IST

Updated : May 9, 2023, 7:01 AM IST

बदरीनाथ धाम के दर्शन कर लौट रहे यात्रियों का वाहन हादसे का शिकार हो गया. घायल यात्रियों को देवप्रयाग विधायक विनोद कंडारी ने हॉस्पिटल पहुंचाया. वहीं दूसरी ओर काशीपुर में एक प्राइवेट बस की ट्रक से टक्कर हो गई. हादसे में करीब आधा दर्जन से अधिक यात्री घायल हो गए.

uttarakhand road accident
बदरीनाथ हाईवे पर श्रद्धालुओं का वाहन दुर्घटनाग्रस्त

श्रीनगर: चारधाम यात्रा से लौट रहा एक वाहन देवप्रयाग के समीप दुर्घटनाग्रस्त हो गया. हादसे में चार लोग घायल हो गए. घायलों को स्थानीय लोगों व देवप्रयाग विधायक की मदद से उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया. ये सभी यात्री बदरीनाथ धाम के दर्शन कर लौट रहे थे. तभी देर रात उनके साथ ये हादसा हो गया.

दरअसल, चारधाम यात्रा से लौट रहा राजस्थान के यात्रियों की गाड़ी बदरीनाथ हाईवे पर देवप्रयाग ब्यासी के पास हादसे का शिकार हो गई. गनीमत रही की इस दौरान किसी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई. जिस समय वाहन दुर्घटनाग्रस्त हुआ, ठीक उसी समय देवप्रयाग विधायक विनोद कंडारी भी वहां से गुजर रहे थे. दुर्घटनाग्रस्त वाहन पर जैसे ही उनकी नजर पड़ी, देवप्रयाग विधायक खुद यात्रियों की मदद के लिए आगे.
पढ़ें-बाइक फिसलने से गहरी खाई में गिरा युवक, काफी देर लगाता रहा बचाओ-बचाओ की आवाज

उन्होंने वाहन के अंदर फंसे हुए लोगों को बाहर निकाला, साथ ही घायलों को अस्पताल पहुंचाया. वहीं विधायक ने एम्बुलेंस के माध्यम से घायलों को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया. बताया जा रहा है कि सभी यात्री यात्रा कर ऋषिकेश की ओर आ रहे थे, इसी दौरान वाहन सड़क पर पलट गया. जो राजस्थान के रहने वाले बताए जा रहे हैं.

uttarakhand road accident
रामनगर में हादसे का शिकार हुई बस

काशीपुर में तहसीलदार ने घायलों की मदद: काशीपुर से हल्द्वानी जा रही प्राइवेट बस की कोसी पुल के पास ट्रक से जोरदार टक्कर हो गयी. हादसे में आधा दर्जन से अधिक यात्री घायल हो गए. वहीं वहां से वीआईपी ड्यूटी के लिए जा रहे काशीपुर तहसीलदार ने मौके पर रुककर घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया. दरअसल, बीते देर शाम काशीपुर से सवारी लेकर हल्द्वानी जा रही प्राइवेट बस संख्या यूके 04 पीके 0030 जब कोसी पुल के पास पहुंची तो अचानक ट्रक से भिड़ंत हो गयी.

टक्कर लगते ही यात्रियों की चीख-पुकार मच गयी. बस के अंदर फंसे यात्री बाहर निकलने के लिए चीखने-चिल्लाने लगे. गनीमत रही कि इसी बीच काशीपुर के तहसीलदार यूसुफ अली वीआईपी ड्यूटी के लिए अपनी टीम के साथ उधर से गुजर रहे थे. बस दुर्घटनाग्रस्त देख वह तुरंत रेस्क्यू में लग गए और आनन-फानन में घायल यात्रियों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने यात्रियों से जानकारी एकत्र की तो वहीं मौके पर लगे जाम को भी खुलवाया.

Last Updated : May 9, 2023, 7:01 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.