ETV Bharat / state

मृत बच्चों के परिजनों ने कोटद्वार कोतवाली में किया हंगामा, कहा- पुलिस केस वापस लेने का बना रही दबाव

author img

By

Published : Sep 14, 2022, 6:57 PM IST

Updated : Sep 14, 2022, 8:08 PM IST

कोटद्वार में बीते सोमवार तीनों बच्चों का शव मिलने के बाद परिजनों ने अपहरण और हत्या की आशंका जताते हुए अज्ञातों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया. वहीं, मामले में आज परिजनों ने कोटद्वार कोतवाली पहुंचकर जमकर हंगामा किया. परिजनों का आरोप है कि पुलिस अपराधियों को पकड़ने की जगह, हम पर केस वापस लेने का दबाव बना रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat

कोटद्वार: गोविंद नगर से लापता तीनों बच्चों का बीते सोमवार को खोह नदी के तट पर शव मिलने के बाद से ही परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूटा हुआ है. वहीं, परिजनों ने तीनों बच्चों के अपहरण और हत्या की आशंका (kidnapping and murder of three children) जताई है. परिजनों ने कोटद्वार कोतवाली में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज (Murder case filed against unknown accused) करवाया, लेकिन परिजनों ने आरोप लगाया कि पुलिस केस वापस लेने का दबाव बना रही है. जिसको लेकर परिजनों ने कोटद्वार कोतवाली में हंगामा (relatives created ruckus in Kotdwar Kotwali) किया.

परिजनों ने आरोप लगाया कि कोटद्वार पुलिस हमें घर आकर मुकदमा वापस लेने का दबाव बना रही है. कोटद्वार पुलिस अपहरण के बाद हत्या को सड़क दुर्घटना बताकर केस बंद करने का जबरदस्ती दबाव बना रहे हैं. जबकि, हादसे वाले स्थान पर स्कूटी सही सलामत थी. अब कोटद्वार पुलिस थाने में स्कूटी लाकर तोड़ा है, जिससे प्रतीत होता है कि कोटद्वार पुलिस हत्यारों को जानती है और उनसे मिली हुई है.

परिजनों ने कोतवाली में किया हंगामा

ये भी पढ़ें: दोस्त के तीन हत्यारों को कोर्ट ने दिया आजीवन कारावास, चौथे की हो चुकी है मौत

क्या था मामला: 9 सितंबर सुबह गोविंद नगर कोटद्वार से तीन बच्चे घर से बिना बताए स्कूटी लेकर निकले. सोमवार सुबह तीनों बच्चों का शव खोह नदी के तट पर मिले. कोटद्वार पुलिस और एसडीआरएफ टीम ने क्षत विक्षत शवों को नदी से निकाला. इस मामले में तीनों बच्चों के परिजनों कोटद्वार कोतवाली पहुंच कर अपर पुलिस अधीक्षक शेखर सुयाल का घेराव कर जानना चाहा की घटना के दिन स्कूटी सही सलामत थी. वहीं, थाना आने पर स्कूटी कैसे क्षतिग्रस्त हो गई ?. जिसको लेकर कोटद्वार कोतवाली में परिजनों ने हंगामा किया.

परिजनों ने आरोप लगाया कि पुलिस जांच से बच रही है. पुलिस हत्या को जबरदस्ती हादसे का नाम दे रही है. एडवोकेट अरविंद वर्मा ने आरोप लगाया कि पुलिस और वन विभाग ने सीसीटीवी कैमरे से छेड़छाड़ की गई है. अगर, पुलिस सक्रियता से काम करती तो सीसीटीवी कैमरों की मदद से बच्चों को समय रहते पकड़ा जा सकता था.

Last Updated : Sep 14, 2022, 8:08 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.