ETV Bharat / state

पौड़ी के स्कूल प्रबंधक और पत्रकार समेत 4 लोगों पर FIR दर्ज, जानें पूरा मामला

author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jan 6, 2024, 7:31 PM IST

Case filed against school manager and journalist पौड़ी के स्कूल प्रबंधक और पत्रकार समेत 4 लोगों के खिलाफ एससी एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. चारों पर एक शख्स के लिए जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल करने का आरोप है. जबकि प्रबंधक और पत्रकार ने आरोपों को बेबुनियाद बताया है.

SRINAGAR
श्रीनगर

पौड़ी के स्कूल प्रबंधक और पत्रकार समेत 4 लोगों पर FIR दर्ज

श्रीनगरः पौड़ी निवासी शख्स ने स्कूल प्रबंधक और पत्रकार के ऊपर उसके खिलाफ जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल करने का आरोप है. पुलिस ने मामले में 4 लोगों के खिलाफ एससी/एसटी एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया है. जबकि प्रबंधक और पत्रकार का कहना है कि सरकार ने दबाव में आकर उनके ऊपर झूठा मुकदमा दर्ज कराया है.

पौड़ी निवासी राजेश सिंह (राजा कोली) ने मई 2022 में एसएसपी और डीएम पौड़ी को अशासकीय विद्यालय के प्रबंधक और पत्रकार समेत चार लोगों के खिलाफ शिकायत दी थी कि सभी के द्वारा उसके लिए जाति सूचक शब्दों का प्रयोग किया गया. लेकिन मुकदमा दर्ज नहीं किया गया. इसके बाद पिछले दिनों राजेश सिंह ने मुकदमा दर्ज करने की मांग को लेकर पौड़ी डीएम और एसएसपी कार्यालय के बाहर धरना दिया. वहीं आज शनिवार को पौड़ी पुलिस ने विद्यालय के प्रबंधक उत्तम नेगी, पत्रकार आशुतोष नेगी, अंकित बिष्ट और दीप मैठाणी के खिलाफ एससीएसटी, आईटी एक्ट, गाली-गलौज, जान से मारने की धमकी की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है.
ये भी पढ़ेंः ऋषिकेश और चंबा में पुलिस ने किया दो बड़ी चोरियों का खुलासा, दो आरोपियों को किया अरेस्ट

सीओ सदर श्याम दत्त नौटियाल ने बताया ने प्राथमिक जांच के बाद मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. उधर प्रबंधक उत्तम नेगी ने आरोपों को निराधार बताते हुए कहा कि शिकायतकर्ता के खिलाफ निजी या सार्वजनिक रूप से कोई टिप्पणी नहीं की गई. शिकायतकर्ता के सारे आरोप बेबुनियाद हैं.

वहीं, पत्रकार आशुतोष नेगी ने कहा कि उनके ऊपर सरकार ने दबाव में आकर मुकदमा दर्ज कराया है. उन्होंने बताया कि उनके द्वारा लंबे समय से शिक्षा विभाग के काले कारनामों को लगातार उजागर करने का काम किया जा रहा है. कुछ मामलों में कुछ शिक्षा अधिकारी सलाखों के पीछे भी पहुंचे हैं. ऐसे में दबाव में आकर उनके ऊपर झूठा मुकदमा दर्ज कराया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.