ETV Bharat / state

गांधी जयंती पर कांग्रेसियों ने निकाली जनजागरण पदयात्रा, प्लास्टिक प्रतिबंधन को लेकर ली शपथ

author img

By

Published : Oct 2, 2019, 8:35 PM IST

महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य पर कोटद्वार और सितारगंज में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. साथ ही कोटद्वार में 15 सूत्रीय मांगों को लेकर एक दिवसीय सत्याग्रह आंदोलन भी किया गया.

कांग्रेसियों ने निकाली जनजागरण पदयात्रा.

कोटद्वार/ सितारगंज: महात्मा गांधी जी की 150वीं जयंती पर प्रदेश में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जन जागरण पदयात्रा और संकल्प लेकर राष्ट्र की एकता अखंडता को बनाए रखने का संकल्प लिया. साथ ही कांग्रेसियों ने पर्यावरण संरक्षण पॉलिथीन का उपयोग पूर्ण रूप से बंद, जल व अन्य का दुरुपयोग न करने का संकल्प लिया. 15 सूत्री मांगों को लेकर झंडा चौक में एक दिवसीय सत्याग्रह आंदोलन भी किया गया.

कांग्रेसियों ने निकाली जनजागरण पदयात्रा.

कोटद्वार
कांग्रेस जिला कमेटी ने कोटद्वार में महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर श्रद्धांजलि देते हुए राष्ट्रीय एकता अखंडता को बनाने और राष्ट्र निर्माण में सहयोग देने का संकल्प लिया. साथ ही पर्यावरण संरक्षण पॉलीथिन का उपयोग पूर्ण रूप से बंद, जल और अन्य का दुरुपयोग न करने का संकल्प लिया. साथ ही सत्याग्रह आंदोलन के दौरान सरकार से 15 सूत्री मांगों के लिए अनुरोध की. साथ ही कोटद्वार में विगत 2 वर्षों में आई आपदा से क्षतिग्रस्त तटबंध को शीघ्र निर्माण कराने का सरकार से अनुरोध किया.

पूर्व मंत्री सुरेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि सत्याग्रह आंदोलन के माध्यम से सरकार से अनुरोध करते हैं कि बहुत सारी चीजें बिकाऊ की स्थिति में है, जो समाज में विकृति कर रही हैं. उन पर रोक लगाने का प्रयास करें. सबसे पहली मांग हमने ये की है कि जो कोटद्वार क्षेत्र में जिला विकास प्राधिकरण है उसको जनहित में समाप्त किया जाए. दूसरा बिंदु ये है कि जो कोटद्वार में आवारा पशुओं के द्वारा समस्याएं उत्पन्न हो रही हैं, इनके लिए चारे की व्यवस्था की जाए. तीसरी मांग ये है कि कोटद्वार क्षेत्र में स्मैक और अवैध शराब की बिक्री से नौजवान इसकी गिरफ्त में आ रहे हैं. उनको बचाने के लिए शासन से मांग की है कि इसे जड़ से समाप्त करने का ऐलान करें.

ये भी पढ़ें: पंचायत चुनाव: भीतरघात करने वालों पर बीजेपी की नजर, जल्द होगी कार्रवाई

सितारगंज
प्रदेश में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती मनाई गई. इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए. नगर पालिका में पालिका अध्यक्ष हरीश दुबे ने स्वच्छता को लेकर सफाई अभियान चलाया और पॉलिथीन मुक्त करने का संकल्प भी लिया. नगरपालिका ने सफाई अभियान के तहत सिंगल यूज प्लास्टिक पर विशेष ध्यान देते हुए इसका इस्तेमाल न करने के प्रति लोगों को जागरुक किया. इसके साथ ही तहसीलदार जगमोहन त्रिपाठी ने सिंगल यूज प्लास्टिक के संबंध में शपथ दिलाने की बात कही है.

Intro:summary महात्मा गांधी जी की 150वीं जयंती पर कोटद्वार में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गांधी जी के सत्य और अहिंसा के मंत्र से प्राप्त आजादी की अलख जगाने जन जागरण पदयात्रा एवं संकल्प लेकर राष्ट्र की एकता अखंडता को बनाने और निर्माण में सहयोग का संकल्प लिया, पर्यावरण संरक्षण पॉलिथीन का उपयोग पूर्ण रूप से बंद, जल व अन्य का दुरुपयोग ना करने का संकल्प लिया, 15 सूत्री मांगों को लेकर एक दिवसीय झंडा चौक में सत्याग्रह आंदोलन किया।

intro kotdwar, कांग्रेस जिला कमेटी के द्वारा कोटद्वार में महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर उनको श्रद्धांजलि और याद करते हुए राष्ट्रीय एकता अखंडता को बनाने व निर्माण में सहयोग का संकल्प लिया, साथ ही पर्यावरण संरक्षण पॉलीथिन का उपयोग पूर्ण रूप से बंद, जल व अन्य का दुरुपयोग न करने का संकल्प लिया, साथ ही सत्याग्रह आंदोलन के दौरान सरकार से 15 सूत्री मांगों के लिए अनुरोध किया कि वह कोटद्वार में जिला विकास प्राधिकरण को जन भावनाओं के आधार पर तत्काल समाप्त करें, आवारा पशुओं से कोटद्वार वासियों को निजात दिलाये, अवैध शराब स्मेक को जड़ से समाप्त करें, बढ़ती चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाए व कोटद्वार की कानून व्यवस्था को दुरुस्त करें, कोटद्वार नगर निगम के लिए कूड़ा निस्तारण हेतु ट्रेचिंग ग्राउंड उपलब्ध किराये, पूर्व स्वीकृति लालढांग चिलारखल मोटर मार्ग का निर्माण, पूर्व में स्वीकृत 192 बीघा भूमि पर पूर्व स्वीकृति मेडिकल कॉलेज का निर्माण, कोटद्वार में पूर्व स्वीकृत कराये गए केंद्रीय विद्यालय की स्थापना, महाविद्यालय कोटद्वार में स्वीकृत कराए गए एम वी ए, वी एम एल टी आदि व्यवसायिक विषयों का पठन-पाठन शीघ्र सुरू कराये जाए, कोटद्वार कालागढ़ रामनगर मोटर मार्ग का सर्वे, स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए डॉक्टरों की नियुक्ति, बेरोजगार युवाओं के खाली हाथों को रोजगार उपलब्ध कराये, मोटर मार्गो की जर्जर व गड्ढों में तब्दील मार्गों का निर्माण, जंगली जानवरों द्वारा किसानों की खड़ी फसलों को पहुंचाई जा रहे नुकसान निजात, कोटद्वार में विगत 2 वर्षों में आई आपदा से क्षतिग्रस्त तटबंध को शीघ्र निर्माण कराने का सरकार से अनुरोध किया।


Body:वीओ1- वहीं पूर्व मंत्री सुरेंद्र सिंह नेगी ने कहा कि सत्याग्रह आंदोलन के माध्यम से हम सरकार से अनुरोध करते हैं, कि बहुत सारी चीजें बिकाऊ की स्थिति में है जो समाज में विकृति कर रही है, उन पर रोक लगाने का प्रयास करें, सबसे पहली मांग हमने यह की है कि जो कोटद्वार क्षेत्र में जिला विकास प्राधिकरण है उसको जनहित में समाप्त किया जाये, दूसरा बिंदु हमार यह है कि जो कोटद्वार में आवारा पशुओं के द्वारा समस्याएं उत्पन्न हो रही है इनके लिए चारे की व्यवस्था की जाय, पीने की पानी की व्यवस्था की जाय, उनकी टेकर की व्यवस्था की जाय, पशु चिकित्सक की व्यवस्था कर उनको कहीं रखने की व्यवस्था की जाय, तीसरी मांग हमारी यह है कि कोटद्वार क्षेत्र में स्मैक और अवैध शराब की बिक्री से नौजवान शराब और स्मेक की गिरफ्त में आ रहा है , उनको बचाने के लिए शासन से मांग की है कि इसे जड़ से समाप्त करने का ऐलान करें, साथ ही कहा कि कोटद्वार क्षेत्र में जितनी भी चोरियां और डकैतिया हुई है इसमें पुलिस प्रशासन की लापरवाही देखने को मिल रही है, कानून व्यवस्था को पटरी पर लाने का काम करें ताकि कोटद्वार की कानून व्यवस्था ठीक ठाक रह सके।

बाइट सुरेंद्र सिंह नही


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.