ETV Bharat / state

राठ में गणेश गोदियाल ने जनता से मांगे वोट, BJP पर साधा निशाना

author img

By

Published : Feb 12, 2022, 11:35 AM IST

उत्तराखंड चुनाव के लिए आज प्रचार-प्रसार का आखिरी दिन है. 14 फरवरी को उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होना है. चुनाव को देखते हुए सभी राजनीतिक दलों के नेताओं ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. इसी कड़ी में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष व श्रीनगर विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी गणेश गोदियाल ने गगाऊ के भीड़ा में एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान गणेश गोदियाल ने भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा.

Congress supporters
कांग्रेस समर्थक

कोटद्वार: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 के लिए आज चुनाव प्रचार-प्रसार का आखिर दिन है. 14 फरवरी को उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होना है. ऐसे में चुनाव को देखते हुए सभी राजनीतिक दलों के नेताओं ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. सभी प्रत्याशी अपनी-अपनी विधानसभा सीट में जनसभा कर लोगों से वोट मांग रहे हैं. इसी कड़ी में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष व श्रीनगर विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी गणेश गोदियाल ने गगाऊ के भीड़ा में एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि एक गरीब परिवार में पला बढ़ा इंसान भी अपनी मेहनत व ललक से बड़ा इंसान बन सकता है. इस दौरान उन्होंने भाजपा पर जमकर निशाना साधा.

पढ़ें: शिवराज के आरोपों पर हरदा का पलटवार, 'देश में मामाओं का इतिहास गड़बड़ रहा, कंस भी मामा था'

उन्होंने कहा कि आज प्रदेश में बेरोजगारी चरम पर है. गणेश गोदियाल ने बताया कि बीते पांच वर्षों में स्थानीय विधायक ने श्रीनगर व थलीसैंण का विकास नहीं किया. उन्होंने कहा कि उन्होंने राठ क्षेत्र में उच्च शिक्षण संस्थान खुलवाने, सड़कों के निर्माण करवाये लेकिन बीजेपी सरकार में मंत्री धन सिंह रावत ने क्षेत्र का विकास नहीं किया. यह भाजपा सरकार की नाकामी है. उन्होंने विकास की जगह धर्म की राजनीति का विकास किया है. सरकार को जनता कभी माफ नहीं करेगी. उन्होंने कहा कि इस बार कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है. कांग्रेस पार्टी के सत्ता में आते ही वे राज्य में स्वरोजगार के साधन खोलेगी.

वहीं, ऋषिकेश में कांग्रेस प्रत्याशी जयेंद्र रमोला के समर्थन में साइकिल राइडर्स ने ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र में रैली निकाली. इस दौरान साइकिल राइडर्स ने जगह-जगह लोगों को कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील की. साइकिल राइडर्स ने रैली त्रिवेणी घाट चौराहे से शुरू की. हरिद्वार रोड से होते हुए वीरभद्र रोड, सीमा डेंटल कॉलेज, विस्थापित कॉलोनी, आईडीपीएल, श्यामपुर, रायवाला आदि क्षेत्रों से होते हुए रैली वापस श्यामपुर पहुंची. इस दौरान कांग्रेस प्रत्याशी जयेंद्र रमोला ने साइकिल राइडर्स को फूल माला पहनाकर सम्मानित किया.

पढ़ें: उत्तराखंड में आज थमेगा चुनावी शोर, राजनीतिक दलों से लेकर निर्वाचन आयोग तक हुआ सक्रिय

साइकिल रैली में शामिल संजय शर्मा ने कहा कि कांग्रेस प्रत्याशी जयेंद्र रमोला हमारे शहर के कर्मठ और जुझारू नेता हैं. जयेंद्र रमोला को जीत दिलाने के लिए उन्होंने ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र में रैली निकाल लोगों को 14 फरवरी को कांग्रेस को वोट करने की अपील की है. जिससे जयेंद्र रमोला जीत के बाद शहर के विकास में अपनी अहम भागीदारी निभा सकें. कांग्रेस प्रत्याशी जयेंद्र रमोला ने कहा कि पूरे विधानसभा क्षेत्र में उनको लगातार जनसमर्थन मिल रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.