ETV Bharat / state

7 अप्रैल को सीएम धामी का चौबट्टाखाल दौरा, 22 योजनाओं का करेंगे शिलान्यास

author img

By

Published : Apr 5, 2023, 3:17 PM IST

सीएम पुष्कर सिंह धामी अपने चौबट्टाखाल दौरे पर 7 अप्रैल को 22 योजनाओं का शिलान्यास, भूमिपूजन और लोकार्पण करेंगे. वहीं, सीएम के प्रस्तावित दौरे को लेकर अपर जिलाधिकारी ने संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक कर सभी तैयारी को समय से करने के निर्देश दिए.

Etv Bharat
Etv Bharat

श्रीनगर: 7 अप्रैल को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का चौबट्टाखाल तहसील में दौरा प्रस्तावित है. अपने इस दौरे पर सीएम पुष्कर धामी 22 योजनाओं का शिलान्यास करेंगे. मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर जिला प्रशासन ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है. इस संबंध में आज विभिन्न विभागीय अधिकारियों के साथ अपर जिलाधिकारी इला गिरि की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित की गई.

एनआईसी कक्ष में आयोजित बैठक में अपर जिलाधिकारी ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों को अलग-अलग जिम्मेदारी सौंपी. इला गिरि ने कहा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के आगमन पर संबंधित विभाग समुचित व्यवस्था पूर्ण करना सुनिश्चित करें. उन्होंने लोक निर्माण विभाग और पीएमजीएसवाई विभाग को कार्यक्रम स्थल पर मंच, साउंड और एलईडी टीवी की व्यवस्था करने के निर्देश दिए.
ये भी पढ़ें: खटीमा में किसानों की मेहनत पर बारिश ने फेरा पानी, कांग्रेस ने सीएम से की मुआवजे की मांग

उन्होंने जल संस्थान को पेयजल व्यवस्था सुचारू करने को कहा. नगर पंचायत सतपुली एवं जिला पंचायत को कार्यक्रम स्थल सहित हेलीपैड पर बेहतर साफ-सफाई, मोबाइल टॉयलेट रखने सहित चूना छिड़काव करने के निर्देश दिए. इसके साथ ही कार्यक्रम समाप्त होने के बाद कार्यक्रम स्थल पर फिर से साफ-सफाई और कूड़ा निस्तारण करने के निर्देश दिए.

अपर जिलाधिकारी ने जिला कार्यक्रम अधिकारी को कार्यक्रम में लाभार्थियों को लाने, पुलिस और परिवहन विभाग को वाहनों के लिए पार्किंग, पुलिस विभाग को यातायात और सुरक्षा व्यवस्था करने के निर्देश दिए. उन्होंने उपजिलाधिकारी चौबट्टाखाल को सभी व्यवस्थाओं का समन्वय करने के निर्देश दिए.

गौरतलब है कि चौबट्टाखाल विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत मुख्यमंत्री पुष्कर धामी 22 योजनाओं का शिलान्यास, भूमिपूजन और लोकार्पण करेंगे. अपर जिलाधिकारी ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को समय से शिलापट्ट तैयार करने के निर्देश दिए हैं. इस दौरान 16 विभागों द्वारा कार्यक्रम स्थल पर स्टॉल भी लगाए जाएंगे. कार्यक्रम में मंत्री लोक निर्माण विभाग सतपाल महाराज भी मौजूद रहेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.