ETV Bharat / state

ग्राम प्रधान पर युवती को भगाने का आरोप, राजस्व पुलिस ने दर्ज किया अपहरण का मुकदमा

author img

By

Published : Apr 19, 2023, 6:23 PM IST

उत्तराखंड के पौड़ी जिले में ग्राम प्रधान पर राजस्व पुलिस ने अपहरण का मुकदमा दर्ज किया है. ग्राम प्रधान पर आरोप है कि वो गांव की एक युवती को भगा कर ले गया है. इस मामले में युवती के पिता राजस्व पुलिस को तहरीर दी थी, जिसके आधार पर ये कार्रवाई हुई है.

अपहरण का मुकदमा
अपहरण का मुकदमा

पौड़ी: तहसील पौड़ी के अंतर्गत ग्राम प्रधान द्वारा एक युवती को भगा ले जाने का मामला प्रकाश में आया है. आरोप है कि ग्राम प्रधान ने रात के अंधेरे में इस घटना को अंजम दिया. युवती के परिजनों को मामले की जानकारी सुबह लगी. वहीं, पिता की तहरीर पर राजस्व पुलिस ने आरोपी ग्राम प्रधान के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.

राजस्व पुलिस ने अपहरण की धारा में मुकदमा दर्ज किया है. साथ ही राजस्व पुलिस ने मामले की जांच रेगुलर पुलिस को सौंपे जाने के लिए डीएम को पत्र भेजा है. मामला 17 अप्रैल रात का है. बताया जा रहा है कि ग्राम प्रधान द्वारा युवती को आधी रात में भगाकर ले गया. पिता ने आरोप लगाया कि गांव का प्रधान उसकी बहला फुसलाकर रात के अंधेरे में उनकी बेटी को भगाकर ले गया.
पढ़ें- मोबाइल के पैसे नहीं दिए तो दोस्त ने ही युवक को पीटकर उतारा मौत के घाट, पुलिस ने किया गिरफ्तार

नायब तहसीलदार पौड़ी हरेंद्र खत्री ने बताया कि ग्रामीण ने राजस्व पुलिस को इस मामले में तहरीर दी है. तहरीर में पिता ने बताया कि 17 अप्रैल की रात सभी लोग अपने अपने कमरों में सोये हुए थे. 18 अप्रैल की सुबह जब सभी लोग जागे तो देखा की बेटी अपने कमरे में नहीं थी. युवती के पिता ने ग्राम प्रधान पर उनकी बेटी को आधी रात में भगाकर ले जाने का आरोप लगाया है.

नायब तहसीलदार खत्री ने बताया कि युवती के पिता की तहरीर पर आरोपी ग्राम प्रधान के खिलाफ युवती के अपहरण कर भगाने की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. मामला महिला अपराध से जुड़ा होने के चलते प्रकरण की अग्रिम जांच रेगुलर पुलिस से कराए जाने को लेकर डीएम पौड़ी को पत्र भेज दिय गया है. मामले की जांच रेगुलर पुलिस को हस्तांतरित होने पर समस्त दस्तावेज रेगुलर पुलिस को तत्काल सौंप दिए जाएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.