ETV Bharat / state

हाईकोर्ट पहुंचा गढ़वाल विवि के पूर्व कंट्रोलर का मामला, जानें क्या है कहानी

author img

By

Published : Dec 31, 2022, 4:42 PM IST

Updated : Dec 31, 2022, 4:58 PM IST

गढ़वाल विवि(Hemwanti Nandan Garhwal University) के पूर्व परीक्षा नियंत्रक प्रोफेसर अरुण रावत(Former of Exam Controller Prof Arun Rawat) ने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. वे खुद को परीक्षा नियंत्रक से हटाये जाने और उनकी छुट्टियों को रद्द करने के मामले में हाईकोर्ट गये हैं. विवि पहले ही प्रोफेसर अरुण रावत को बीजीआर कैम्पस पौड़ी अपने भौतिक विभाग में जाने के आदेश जारी कर चुका है.

Etv Bharat
हाईकोर्ट पहुंचा गढ़वाल विवि के Exam Controller का मामला

हाईकोर्ट पहुंचा गढ़वाल विवि के Exam Controller का मामला

श्रीनगर: हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विवि(Hemwanti Nandan Garhwal University ) में परीक्षा नियंत्रक मामला अब कोर्ट(Exam Controller case reached High Court) चला गया है. विवि के पूर्व परीक्षा नियंत्रक प्रो अरुण रावत (Former of Exam Controller Prof Arun Rawat) अपनी छुट्टी को कैंसिल करने को गलत बताते हुए नैनीताल हाइकोर्ट चले गए हैं. इसके साथ साथ वे अपने परीक्षा नियंत्रक कार्यालय में पूर्व की भांति बैठ रहे हैं. इस मामले में गढ़वाल विवि अब कार्रवाई की तैयारी करने जा रहा है. उन्हें विवि ने पूर्व में आदेश जारी करते हुए बीजीआर कैंपस पौड़ी अपने भौतिक विभाग में जाने के आदेश जारी किये थे.

हेमवंती नंदन गढ़वाल विवि के पूर्व परीक्षा नियंत्रक ने इस पूरे मामले में कहा उनकी छुट्टियों को क्यों कैंसिल किया गया, इस बात की जानकारी उन्हें नहीं दी गई. जबकि विवि कह रहा है कि 20 अक्टूबर को हुई बैठक में उन्हें उनके मूल पद पर जाने के आदेश पर निर्णय लिया गया. इसी बैठक के बिन्दुवार मिनट्स में इस बात का कोई लेखा जोखा नहीं लिखा, जिसके कारण उन्हें परीक्षा नियंत्रक पद से हटाया गया. इसलिये वे अपने परीक्षा नियंत्रक कार्यालय में बैठ रहे हैं.

पढे़ं- Year Ender 2022: उत्तराखंड के कई चेहरों ने खेल जगत में बटोरी सुर्खियां, ऋषभ पंत बने ब्रांड एंबेसडर

हेमवंती नंदन गढ़वाल विवि के प्रति कुलपति प्रो आरसी भट्ट का कहना है कि प्रो अरुण रावत को उनके मूल पद पर जाने के आदेश जारी किए गए थे. उन्हें रिमांइडर भी भेजा गया है. उन्होंने बताया उन्हें बीजीआर परिसर के निदेशक द्वारा बताया गया है कि प्रो अरुण रावत ने भौतिक विभाग में अपनी नियुक्ति नहीं दी है. जिसपर विवि अब अपने स्तर से कार्रवाई करेगा.

Last Updated : Dec 31, 2022, 4:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.