ETV Bharat / state

बोल्डर की चपेट में आने से बाइक चकनाचूर, सवार ने भागकर बचाई जान

author img

By

Published : Aug 26, 2020, 10:48 PM IST

फरासू और चमधार के बीच पहाड़ी से बोल्डर गिरने का सिलसिला जारी है. आज देर शाम एक बाइक सवार पहाड़ी से गिर रहे बोल्डर की चपेट में आते-आते बच गया.

bolder-hit-bike-on-rishikesh-badrinath-road
बोल्डर की चपेट में आने से चकनाचूर हुई बाइक

श्रीनगर: ऋषिकेश-बदरीनाथ मार्ग पर सफर करना दिनों-दिन मुश्किल होता जा रहा है. आये दिन इस राष्ट्रीय राजमार्ग पर पहाड़ी से पत्थरों के गिरने का सिलसिला जारी है. बुधवार देर शाम फरासू और चमधार के बीच एक बड़ी दुर्घटना होते-होते बची. यहां से बाइक सवार पहाड़ी से गिर रहे बोल्डरों की चपेट में आते-आते बच गया.

युवक घटना से इतना घबरा गया कि वह मौके पर ही बाइक छोड़कर वहां से किसी तरह जान बचाकर निकल गया. युवक की बाइक पहाड़ी से गिर रहे मलबे और बोल्डर के नीचे दब गई. इससे पहले इस राजमार्ग पर एक कार के ऊपर पत्थर गिर चुके हैं.

bolder-hit-bike-on-rishikesh-badrinath-road
चकनाचूर हुई बाइक

पढ़ें- 'ऑपरेशन एंबुलेंस' का CM त्रिवेंद्र ने लिया संज्ञान, दोषियों पर कार्रवाई के आदेश

धारी चौकी प्रभारी कृष्ण सती ने बताया कि बाइक सवार का नाम राजेंद्र सिंह नेगी है. उन्होंने बताया कि राजेंद्र नेगी चौरास का रहने वाला है. बता दें अभी एक-दो दिन पहले ही कौड़ियाला के पास पहाड़ी से बोल्डर गिरने के कारण तीन पोकलैंड ड्राइवर मलबे की चपेट में आकर गहरी खाई में जा गिरे थे. जिससे तीनों ही लोगों की मौत हो गई थी. इसी तरह कुछ रोज पहले रुद्रप्रयाग में भी एक बाइक सवार के ऊपर पत्थर गिर गया था, जिसमें बाइक सवार की मौत हो गयी थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.