ETV Bharat / state

कोटद्वार के जंगल में भालू ने किया घास लेने गई महिला पर हमला, दराती को हथियार बनाकर बचाई जान, एम्स में भर्ती

author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Dec 21, 2023, 11:01 AM IST

Bear attacks woman in Kotdwar forest उत्तराखंड में इंसानों पर वन्य जीवों के हमले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. जनपद पौड़ी गढ़वाल के यमकेश्वर विधानसभा क्षेत्र स्थित टाटरी गांव में भालू के हमले में महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. महिला खास लेने जंगल गई थी. इसी दौरान भालू ने उस पर हमला कर दिया. महिला भी हिम्मती निकली. उसने घास काटने वाली दराती से भालू पर वार कर अपना बचाव किया. हालांकि भालू के दांत और नाखूनों से वो बुरी तरह घायल हो गई, लेकिन उसने अपनी जान बचा ली.

Bear attacks woman in Kotdwar forest
कोटद्वार भालू अटैक

भालू के हमले से महिला घायल

कोटद्वार: द्वारीखाल ब्लॉक के पर्वतीय क्षेत्रों में भालू का आतंक बना हुआ है. टाटरी गांव की कुसुम देवी पत्नी उदय सिंह जंगल में चारा पत्ती लेने गयी थी. तभी भालू ने उस पर हमला बोल दिया. कुसुम देवी ने साहस का परिचय देते हुए दरांती से भालू पर जोरदार हमला किया और अपनी जान बचाने में कामयाब हो पायी.

घास लेने गई महिला पर भालू का हमला: लैंसडाउन वन प्रभाग के दुगड्डा रेंज के अन्तर्गत टाटरी गांव में भालू के हमले में महिला गम्भीर रूप से घायल हो गयी. गम्भीर रूप से घायल महिला को 108 एंबुलेंस की मदद से एम्स ऋषिकेश में भर्ती करवाया गया है. 108 ईएमटी अनूप चौहान ने बताया कि महिला के हाथों में भालू के नाखून व दांत के गहरे निशान हैं. इस वजह से घायल महिला का काफी खून बह गया. तत्काल महिला को ऋषिकेश एम्स में भर्ती करवाया गया है. एम्स ऋषिकेश में घायल महिला कुसुम देवी का इलाज किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि कुसुम देवी खतरे से बाहर है. द्वारीखाल विकास खंड में लगातार भालू के हमले की घटनाएं बढ़ रही हैं. लैंसडाउन वन प्रभाग ने गश्त तेज कर दी है.

10 दिन में भालू के हमले में तीन महिलाएं घायल: 10 दिन पूर्व द्वारीखाल ब्लॉक के बिरमोली गांव में भी दो महिलाओं पर भालू ने हमला कर दिया था. दोनों महिलाएं गम्भीर रूप से घायल हो गई थीं. क्षेत्र में भालू के हमले की बढ़ती घटनाओं पर लैसडाउन वन प्रभाग ने गश्त बढ़ा दी है. जंगल घास लेने जा रही घसेरियों से अपील की है कि वो जंगल में घास, लकड़ी लेने के लिए अकेले ना जाएं बल्कि समूह में जाएं.
ये भी पढ़ें: Watch: हल्द्वानी में दीवार फांदकर घर के आंगन में घुसा गुलदार, कुत्ते के पीछे दौड़ा, CCTV में कैद हुई घटना

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.