ETV Bharat / state

HNB गढ़वाल विवि में एडमिशन प्रक्रिया शुरू, ऑनलाइन होगा रजिस्ट्रेशन

author img

By

Published : Aug 18, 2021, 8:40 AM IST

HNB गढ़वाल विश्वविद्यालय में आज से एडमिशन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. ऐसे में इच्छुक छात्रा-छात्राएं विश्वविद्यालय की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं.

HNB गढ़वाल विवि
HNB गढ़वाल विवि

श्रीनगर: हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय में आज से ऑनलाइन एडमिशन प्रक्रिया शुरू हो गई है. इच्छुक छात्र-छात्राएं विश्वविद्यालय की ऑफिशियल वेबसाइट में जाकर अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं. वहीं, बीए, बीएससी, बीकॉम प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 8 सितंबर तक होगी. जबकि, 16 सितंबर से कक्षाएं शुरू हो जाएंगी. वहीं, विवि प्रशासन ने अपनी वेबसाइट पर इस सत्र का प्रॉस्पेक्टस अपलोड कर दिया गया.

बता दें कि गढ़वाल विश्वविद्यालय ने एडमिशन को लेकर अपनी तैयारी शुरू कर दी है. विवि की वेबसाइट समर्थ पोर्टल पर थोड़ा तकनीकी दिक्कत भी आ रही है. वहीं, गढ़वाल विवि के अधिकारियों का कहना है कि छात्र वेबसाइड पर अपनी नजरें बनाए रखें. वेबसाइट में आ रही तकनीकी दिक्कत देर शाम तक ठीक हो जाएगी.

HNB गढ़वाल विवि में एडमिशन प्रक्रिया शुरू

इसके साथ ही बीए, बीएससी, बीकॉम प्रथम सेमेस्टर छोड़कर स्नातकोत्तर, डिप्लोमा, पाठ्यक्रम के समेस्टरों में प्रवेश की अंतिम तिथि 30 सितंबर और प्रवेश परीक्षा फल घोषित होने के 20 दिन के बाद निर्धारित की गई है. विषम सेमेस्टर 16 सितंबर से 25 जनवरी और सम सेमेस्टर 27 जनवरी से 19 जून तक चलेगा.

पढ़ें: केदारनाथ पुनर्निर्माण कार्यों की PM ने की समीक्षा, CM ने शिलान्यास कार्यक्रम के लिए किया आमंत्रित

गढ़वाल विश्वविद्यालय के कुलसचिव अजय खंडूरी ने बताया कि प्रवेश को लेकर विवि ने अपनी पूरी तैयारी कर ली है. वेबसाइट में तोड़ा तकनीकी दिक्कत है, जिसे ठीक कर दिया जाएगा. उन्होंने छात्रों और अभिभावकों को समर्थ पोर्टल पर नजर बनाए रखने के लिए कहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.