ETV Bharat / state

कोटद्वार:अवैध खनन पर प्रशासन की कार्रवाई, चार अवैध भंडारण सीज

author img

By

Published : Nov 25, 2020, 12:04 PM IST

कोटद्वार क्षेत्र की नदियों में अवैध खनन रोकने के लिए प्रशासन की ओर से लगातार छापेमारी की जा रही है. मंगलवार को राजस्व विभाग की टीम ने क्षेत्र में चार अवैध भंडारण सीज किए हैं.

illegal mining kotdwar pauri news
अवैध खनन पर कार्रवाई.

कोटद्वार: क्षेत्र में अवैध खनन के रोकथाम के लिए प्रशासन की ओर से अभियान चलाया जा रहा है. अभियान के तहत राजस्व विभाग की टीम ने क्षेत्र में चार अवैध भंडारण सीज किए हैं. बीते 5 नवंबर को सीज किए अवैध भंडारण स्टॉक पर जिलाधिकारी की ओर से लगभग 14 लाख से अधिक का जुर्माना लगाया गया.

कोटद्वार क्षेत्र की नदियों में अवैध खनन रोकने के लिए प्रशासन की ओर से लगातार छापेमारी की जा रही है. प्रशासन की ओर से बरती जा रही सख्ती को देखते क्षेत्र में अवैध खनन कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है. क्षेत्र की नदियों से उपखनिज सीमा से बाहर न जाए इसके लिए प्रशासन ने कौड़िया चेक पोस्ट, चिल्लरखाल चेक पोस्ट पर सीसीटीवी कैमरा लगवाया है.

यह भी पढ़ें-सितारगंज में ऑटो लिफ्टर गैंग के तीन सदस्य गिरफ्तार, 6 वाहन बरामद

प्रशासन ने खनन पर निगरानी के लिए एक टीम भी तैनात की है. प्रशासन की इस कार्रवाई से अवैध खनन पर काफी अंकुश लगा है. दिनदहाड़े क्षेत्र की सड़कों पर दौड़ते उप खनिज से भरे डंपर नजर नहीं आ रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.