ETV Bharat / state

विवाहिता से छेड़छाड़ करने वाले जेसीबी ड्राइवर को पुलिस ने किया गिरफ्तार

author img

By

Published : Oct 8, 2019, 9:46 PM IST

थलीसैंण क्षेत्र में महिला के साथ छेड़छाड़ और दुराचार का प्रयास करने वाले आरोपी को पुलिस गिरफ्तार किया है. आरोपी का नाम पुष्कर है. जो मूल रूप से हरिद्वार का रहने वाला है.

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

पौड़ीः थलीसैंण क्षेत्र में एक विवाहिता के साथ छेड़छाड़ और दुराचार का प्रयास करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी पास में ही सड़क निर्माण में लगी जेसीबी का ड्राइवर है. पुलिस ने आरोपी चालक का सत्यापन न करने पर संबंधित ठेकेदार के खिलाफ भी पुलिस एक्ट के तहत 10 हजार रुपए का चालान काटा है.

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.

गौर हो कि, बीते सोमवार को थलीसैंण क्षेत्र में एक युवक रात के समय एक गांव में पहुंचे था. जहां पर उसने एक महिला के साथ छेड़छाड़ और दुराचार करने का प्रयास किया. इसकी भनक लगते ही ग्रामीण मौके पर पहुंचे और युवक को बाथरूम में बंद कर दिया. ग्रामीणों ने आनन-फानन में इसकी सूचना पुलिस को दी.

ये भी पढ़ेंः महिला ग्राम प्रधान ने पड़ोसी युवक पर लगाया छेड़खानी का आरोप, मुकदमा दर्ज

वहीं, सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और छेड़छाड़ करने वाले युवक को पकड़ लिया और उसे थाने ले आई. थलीसैंण थाना प्रभारी संतोष कुमार ने बताया कि आरोपी का नाम पुष्कर है. जो मूल रूप से हरिद्वार का रहने वाला है. वहीं आरोपी का सत्यापन न होने पर ठेकेदार के खिलाफ भी पुलिस एक्ट के तहत 10 हजार रुपए का चालान काटा गया है.

Intro:जनपद पौड़ी के थलीसैंण थानाक्षेत्र के अंतर्गत एक व्यक्ति ने विवाहिता महिला के साथ छेड़छाड़ व दुराचार करने का प्रयास किया जिसके बाद परिवार की तरफ से पुलिस को इसकी सूचना दे दी गयी सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस ने छेड़छाड़ करने वाले युवक को पकड़ लिया और पकड़कर थाने ले गए पुलिस की ओर से बताया कि युवक पास में सड़क के निर्माण कार्य में जेसीबी चालक का काम करता है और वह मूल रूप से हरिद्वार का रहने वाला है।

Body:थलीसैंण क्षेत्र में बीते सोमवार को पुष्कर नामक व्यक्ति जो कि पास में सड़क निर्माण कार्य मे जेसीबी चालक का काम करता है अपने एक साथी के साथ रात को गांव में महिला के साथ छेड़छाड़ व दुराचार करने का प्रयास किया और एक को ग्रामीणों ने बाथरूम में बंद कर दिया जबकि आरोपी भाग गया। इस मामले में पुलिस ने हरिद्वार के रहने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। घटना की जानकारी स्थानीय ग्रामीणों ने देर रात ही पुलिस को दे दी। प्रभारी थलीसैंण संतोष कुमार ने बताया कि ग्रामीणों की सूचना पर रात को ही पुलिस गांव में पहुंची। ग्रामीणों ने आरोपी के साथी को बाथरूम में बंद किया हुआ था। जबकि आरोपी मौके से फरार हो गया। जानकरी जुटाने और ग्रामीणों की मदद से आरोपी पुष्कर निवासी हरिद्वार को मंजगाव के पास से गिरफ्तार किया गया है। आरोपी जेसीबी चलाने का काम किया करता है और इन दिनों पास के सड़क निर्माण कार्य में जेसीबी चलाने का काम करता है। उसका सत्यापन न होने के चलते संबंधित ठेकेदार के खिलाफ भी पुलिस एक्ट के तहत 10 हजार का चालान काट लिया गया है।
बाईट-संतोष कुमार(प्रभारी थाना थलीसैंण)Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.