ETV Bharat / state

NIT उत्तराखंड के 19 छात्र करेंगे मल्टीनेशनल कंपनियों में इंटर्नशिप, मिला 25 हजार से 1 लाख का ऑफर

author img

By

Published : Jan 4, 2023, 11:05 AM IST

NIT उत्तराखंड के 3 छात्रों को इंटर्नशिप में 1 लाख रुपए प्रतिमाह का ऑफर दिया गया है. इसी तरह एनआईटी के 19 छात्र छात्राओं को 25 हजार से 1 लाख रुपए का इंटर्नशिप ऑफर (Internship offer of 25 thousand to 1 lakh rupees) दिया गया है. ये इंटर्नशिप ऑफर मल्टीनेशनल कंपनियों द्वारा दिया गया है. इंटर्नशिप 4 से 6 महीने तक रहेगी.

Etv Bharat
Etv Bharat

श्रीनगरः एनआईटी (राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान) उत्तराखंड के 19 छात्रों का चयन बहुराष्ट्रीय कंपनियों में इंटर्नशिप (Internship in multinational company of students) के लिए हुआ है. इस दौरान इन छात्रों को 6 माह लिए ये कंपनियां 25 हजार से 1 लाख रुपये का इंटर्नशिप वेतन भी देंगी. ऐसा पहली बार हो रहा है कि इंटर्नशिप के दौरान ही छात्रों को इतनी बड़ी रकम दी जा रही हो.

राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान उत्तराखंड के पाठ्यक्रम के मुताबिक, छात्रों को बीटेक प्रोग्राम (अध्ययन के दौरान) में 4 से 6 महीने की इंटर्नशिप करवाई जाती है. निदेशक प्रोफेसर ललित कुमार अवस्थी के प्रयासों से संस्थान के इतिहास में पहली बार 19 छात्रों को शैक्षणिक वर्ष 2022-23 के लिए विभिन्न प्रतिष्ठित कंपनियों में इंटर्नशिप का प्रस्ताव मिला है. प्रो. अवस्थी ने जानकारी दी कि एनआईटी उत्तराखंड से पहली बार इतने छात्रों को 25 हजार से 1 लाख रुपए प्रतिमाह भुगतान पर इंटर्नशिप का प्रस्ताव मिला है. इसमें से 12 छात्र जनवरी 2023 से अपना इंटर्नशिप कार्यक्रम शुरू करेंगे.

3 छात्रों को एक लाख रुपए का ऑफरः संस्थान के करियर काउंसलिंग एंड प्लेसमेंट सेल द्वारा बताया गया कि दुदेकुला रेशमा बीटेक इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग विभाग (ईसीई), मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग से कुणाल अश्विनी और कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग विभाग से सचिन शाह को 1 लाख रुपये प्रतिमाह के सबसे बड़े पैकेज के साथ टोरकोई कंपनी में इंटर्नशिप करने का मौका मिला है. जबकि अनुज सक्सेना कम्प्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग विभाग को 50 हजार रुपये प्रतिमाह पैकेज के साथ फेनाटिक्स कंपनी ने चुना है. कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग विभाग की छात्रा पूर्वी गोयल का 50 हजार रुपये प्रतिमाह के पैकेज साथ ओरेकल कंपनी में चयन हुआ है.
ये भी पढ़ेंः UKSSSC की भर्तियां रद्द होने पर चयनित अभ्यर्थियों में उबाल, सीएम धामी और आयोग के खिलाफ प्रदर्शन

इसके अलावा इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग से अभिनव भटनागर और कंम्प्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग विभाग से नेहा ध्यानी का चयन 40 हजार प्रति माह के पैकेज के साथ सैमसंग आर एंड डी कंपनी में हुआ. इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग से अपूर्व अरोरा और सिविल इंजीनियरिंग विभाग से पीयूष कुमार कंबोज का चयन रुपये 30 हजार प्रतिमाह के पैकेज के साथ एविगवे कंपनी में चयन हुआ है. कंप्यूटर सांइस एंड इंजीनियरिंग विभाग से अनुपम पंवार और हर्ष सिंह चौहान इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग का चयन 25 हजार रुपए प्रतिमाह पैकेज के साथ यूनिकॉमर्स कंपनी में हुआ है. मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग से अफजल अली का चयन 25 हजार रुपए प्रतिमाह पैकेज के साथ रेनेसां कंपनी में हुआ.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.