ETV Bharat / state

कमलेश्वर मंदिर: 147 नि:संतान दंपत्तियों ने रात भर दीये को हाथ में रखकर की उपासना , ये है मान्यता

author img

By

Published : Nov 18, 2021, 10:48 AM IST

Updated : Nov 18, 2021, 12:56 PM IST

कमलेश्वर महादेव मंदिर (Kamleshwar Mahadev Temple) में 185 दंपतियों ने खड़ा दीया अनुष्ठान (Khada Diya Ritual) के लिए पंजीकरण करवाया था, लेकिन 147 दंपतियों ने खड़ा दीया अनुष्ठान में हिस्सा लिया.

कमलेश्वर मंदिर
कमलेश्वर मंदिर

श्रीनगर: बैकुंठ चतुर्दशी पर संतान प्राप्ति के लिए उत्तराखंड के श्रीनगर में स्थित कमलेश्वर मंदिर (Kamleshwar Mahadev Temple) में 147 दंपतियों ने खड़ा दीया अनुष्ठान में हिस्सा लिया. इस दौरान सभी दंपतियों ने रात भर हाथों में घी के दीये को हाथ में रख कर भगवान शिव की आराधना की. बुधवार को गोधूलि बेला से शुरू हुआ अनुष्ठान आज सुबह 5 बजे तक जारी रहा. इसके बाद सभी दंपतियों ने अलकनंदा नदी में स्नान ध्यान कर भगवान शिव से मनोकामनाएं मांगी.

अनुष्ठान के लिए 185 दंपतियों ने पंजीकरण कराया था, लेकिन पूजा में 147 दंपतियों ने ही हिस्सा लिया. पिछले साल 108 दंपति अनुष्ठान में शामिल हुए थे. बुधवार शाम गोधुलि वेला (5.30 बजे) कमलेश्वर मंदिर के महंत आशुतोष पुरी ने दीपक जलाकर खड़ा दीया अनुष्ठान का शुभारंभ किया. महिलाओं के कमर में एक कपड़े में जुड़वा नींबू, श्रीफल, पंचमेवा और चावल की पोटली बांधी गई. तत्पश्चात महंत ने सभी दंपतियों के हाथ में दीपक रखते हुए पूजा-अर्चना की.

कमलेश्वर मंदिर में 147 नि:संतान दंपत्तियों ने किया खड़ा दीया पूजन

पढ़ें- Dev Deepawali 2021: जानिए देव दीपावली पर दीप दान का महत्व, ये है पौराणिक कथा

दंपति रातभर हाथ में जलते दीपक लेकर भगवान शिव (कमलेश्वर) की पूजा करते रहे. गुरुवार सुबह स्नान के बाद महंत द्वारा दंपतियों को आशीर्वाद देकर पूजा संपन्न करवाई गई. ऐसा विश्वास है कि खड़ा दीया अनुष्ठान करने से संतान प्राप्ति होती है. अनुष्ठान में शामिल होने के लिए उत्तराखंड के अलावा उत्तर प्रदेश, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, गुजरात और राजस्थान समेत कई राज्यों से दंपति श्रीनगर पहुंचे हुए थे.

वहीं देर शाम मंदिर में श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ती रही. मंदिर में कमलेश्वर महादेव के दर्शन करने वाले और बाती चढ़ाने वाले श्रद्धालुओं की लंबी कतार लगी रही. इसके साथ ही बैकुंठ चतुर्दशी के पर्व पर कमलेश्वर मंदिर में रुई की 365 बाती चढ़ाने का मेला शुरू हो गया, जो गुरुवार 12.5 मिनट तक जारी रहेगा.

पढ़ें- संतान सुख से वंचित लोगों के लिए ये मंदिर है खास, 185 निसंतान दंपति कर रहे 'खड़ा दीया' अनुष्ठान

यह है मान्यता: पौराणिक धार्मिक मान्यताओं के अनुसार जब देवता दानवों से पराजित हो गए, तब वह भगवान विष्णु की शरण में गए, जिस पर दानवों पर विजय प्राप्त करने के लिए भगवान विष्णु यहां भगवान शिव की तपस्या करने आए थे. पूजा के दौरान वह शिव सहस्रनाम के अनुसार शिवजी के नाम का उच्चारण कर सहस्र (एक हजार) कमलों को एक-एक करके शिवलिंग पर चढ़ाने लगे. विष्णु की परीक्षा लेने के लिए भगवान शिव ने एक कमल पुष्प छुपा लिया. एक कमल पुष्प कम होने से यज्ञ में कोई बाधा न पड़े, इसके लिए विष्णु ने अपना एक नेत्र निकालकर अर्पित करने का संकल्प लिया. इससे प्रसन्न होकर भगवान शिव ने भगवान विष्णु को अमोघ सुदर्शन चक्र दिया. जिससे भगवान विष्णु ने राक्षसों का विनाश किया. सहस्र कमल चढ़ाने की वजह से इस मंदिर को कमलेश्वर महादेव मंदिर कहा जाने लगा. इस पूजा को एक निसंतान दंपति देख रहे थे. मां पर्वती के अनुरोध पर शिव ने उन्हे संतान प्राप्ति का वर दिया. तब से यहां कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी (बैकुंठ चतुर्दशी) की रात संतान की मनोकामना लेकर लोग पहुंचते हैं.

Last Updated : Nov 18, 2021, 12:56 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.