ETV Bharat / state

जिला पंचायत अध्यक्ष अब सीडीओ और एडीओ की लिखेंगे ACR, मंत्री सतपाल महाराज ने दिए अधिकार

author img

By

Published : May 2, 2022, 5:51 PM IST

जिला पंचायत अध्यक्ष अब सीडीओ और अपर मुख्य अधिकारी की एसीआर लिख सकेंगे. यह अधिकार रामनगर में पंचायत राज मंत्री सतपाल महाराज ने दिया. सतपाल महाराज ने कहा कि यदि भारत को विश्व गुरु बनाना है तो पंचायतों को मजबूत करना होगा.

zila Panchayat Presidents Conference
जिला पंचायत अध्यक्षों का सम्मेलन

रामनगरः नैनीताल जिले के रामनगर में सभी जिला पंचायत अध्यक्षों का सम्मेलन (zila Panchayat Presidents Conference) आयोजित हुआ. सम्मेलन में पंचायती राज मंत्री सतपाल महाराज (Panchayati Raj Minister Satpal Maharaj) ने शिरकत की. इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्षों ने मंत्री सतपाल महाराज से अपनी अपनी समस्याएं रखते हुए पंचायतों को मजबूत करने व जिला पंचायत अध्यक्षों को उनके अधिकार दिए जाने की मांग की.

कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष की समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि यदि भारत को विश्व गुरु बनाना है तो पंचायतों को मजबूत करना होगा. इसके लिए सरकार पूरी तरह प्रयासरत है. उन्होंने जिला पंचायत अध्यक्ष संघ की मांग को पूरा करते हुए कहा कि अब जिला पंचायत अध्यक्ष मुख्य विकास अधिकारी (chief development officer) और अपर मुख्य अधिकारी (Additional Chief Officer) की एसीआर (Annual Confidential Report) लिख सकेंगे.

जिला पंचायत अध्यक्ष लिखेंगे एसीआर.
ये भी पढ़ेंः महाराज बोले- ''चारधाम यात्रा के लिए हम पूरी तरह तैयार'', कल खुलेंगे गंगोत्री-यमुनोत्री धाम के कपाट

इसके अलावा सतपाल महाराज ने कहा कि प्रदेश में कार पार्किंग की बहुत बड़ी समस्या है. इसको लेकर जिला पंचायत अध्यक्ष अपने-अपने क्षेत्रों के प्रस्ताव बनाकर भेजें. प्रस्ताव के तहत सरकार उन्हें भूमि उपलब्ध कराएगी. इससे पंचायतें मजबूत होंगी. साथ ही उन्होंने कहा कि जिला पंचायत अध्यक्ष द्वारा प्रस्तुत की गई अन्य मांगों पर भी विचार विमर्श कर इन्हें पूरा किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.