ETV Bharat / state

रामनगर में सीएम धामी के दौरे का विरोध, यूथ कांग्रेस ने लहराये काले गुब्बारे, हिरासत में लिये गये 2 दर्जन कार्यकर्ता

author img

By

Published : Aug 5, 2023, 3:01 PM IST

रामनगर में सीएम धामी का यूथ कांग्रेस ने विरोध किया. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हाथों में काले गुब्बारे और हाथों में रिबन बांधकर प्रदर्शन किया. पुलिस ने एहतियातन यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने 2 दर्जन से अधिक कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया.

Youth Congress protests in Ramnagar
रामनगर में सीएम धामी के दौरे का विरोध

रामनगर में सीएम धामी के दौरे का विरोध

रामनगर: सीएम धामी के रामनगर पहुंचने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जमकर विरोध किया. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हाथों पर काले गुब्बारे लेकर विरोध किया. सीएम के दौरे का विरोध कर रहे यूथ कांग्रेस के दो दर्जन से अधिक कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में लिया.

शनिवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी रामनगर के ग्राम ढिकुली में आयोजित जिला पंचायत सदस्यों के अभ्यास वर्ग में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करने पहुंच रहे थे, उससे पहले ही रामनगर के लखनपुर चुंगी पर यूथ कांग्रेस के जिलाध्यक्ष सुमित लोहनी के नेतृत्व में दर्जनों कार्यकर्ताओं ने हाथों में काले गुब्बारे व काले रिबन बांधकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के खिलाफ नारेबाजी और प्रदर्शन करते हुए अपना विरोध प्रकट किया. मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में व्यवधान ना हो इससे पहले ही मौके पर भारी मात्रा में मौजूद पुलिस बल ने यूथ कांग्रेस के जिला अध्यक्ष सहित दो दर्जन कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया.

पढ़ें- गौरीकुंड में रेस्क्यू ऑपरेशन जारी, अभी भी लापता हैं 17 लोग, खराब मौसम के कारण रद्द हुआ सीएम धामी का दौरा

यूथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुमित लोहनी ने आरोप लगाते हुए कहा आज प्रदेश में बेरोजगारी और भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है. महिला उत्पीड़न की घटनाएं भी लगातार बढ़ रही हैं. अधिकांश मामलों में भाजपा के नेता व कार्यकर्ता संलिप्त हैं. अंकिता हत्याकांड में भी अभी तक सरकार कुछ नहीं कर पाई है. इसमें शामिल सफेदपोश लोगों का नाम अब तक उजागर नहीं हुआ है. उन्होंने कहा आज प्रदेश के मुख्यमंत्री पूरी तरह प्रदेश में विफल साबित हुए हैं. ऐसे में उन्हें अपने पद से तत्काल त्यागपत्र दे देना चाहिए. साथ ही उन्होंने कहा सरकार की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ यूथ कांग्रेस इसी तरह अपना विरोध प्रदर्शन करेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.