ETV Bharat / state

कालाढूंगीः युवतियां तैयार कर रहीं स्वदेशी इलेक्ट्रिक झालर, लोग खूब कर रहे पसंद

author img

By

Published : Oct 27, 2020, 4:22 PM IST

Updated : Oct 27, 2020, 5:19 PM IST

कालाढूंगी के चकलुवा में युवतियां स्वदेशी हस्तनिर्मित इलेक्ट्रॉनिक झालर और लाइटें तैयार कर रही हैं. युवतियों के हाथों से तैयार बिजली के सामान लोगों को खूब भा रहे हैं.

electronic welt
बिजली के झालर

कालाढूंगीः प्रकाश पर्व दीपावली नजदीक आते ही लोगों में उल्लास का माहौल है. दीवाली को लेकर लोगों ने घरों की साफ-सफाई तेज कर दी है. जबकि, साज-सज्जा के साथ रंगाई-पुताई भी कर रहे हैं. वहीं, लोग अपने घरों को इलेक्ट्रिक झालरों और लड़ियों से सजा रहे हैं, लेकिन इस बार लोग स्वदेशी हस्तनिर्मित इलेक्ट्रॉनिक सामानों को तवज्जो दे रहे हैं. कालाढूंगी में युवतियां इन सामानों को तैयार कर रही हैं. जिसे लोग खूब पसंद कर रहे हैं.

kaladhungi news
युवतियों ने तैयार किए खूबसूरत झालर.

कालाढूंगी में प्रधानमंत्री के लोकल फोर वोकल पर जोर दिया जा रहा है. जहां कालाढूंगी के चकलुवा में स्थानीय युवतियों ने समूह बनाकर हस्तनिर्मित बिजली की झालरों का निर्माण शुरू किया है. इतना ही नहीं इससे दर्जनों स्थानीय युवक-युवतियों को रोजगार भी मिल रहा है. यहां पर तैयार बिजली के सामान लोगों को खूब भा रहे हैं. स्थानीय दुकानदार और व्यापारी भी इन लोगों से ही सामान ले जाकर बेच रहे हैं. जबकि, कई जगहों से उनकी इन सामानों की मांग आ रही है.

दीपावली के लिए स्वदेशी इलेक्ट्रिक झालर व लड़ियां तैयार.

ये भी पढ़ेंः हुक्का बार में जाम और हुक्के के कश लगा रहे थे लड़के-लड़कियां, तभी अचानक पहुंच गई पुलिस...

दरअसल, चकलुवा में गणपति इलेक्ट्रो एंड पावर कंपनी स्थापित की गई है. जहां पर युवतियां आत्मनिर्भर बनने की ओर अग्रसर हो रही है. यहां तैयार हस्तनिर्मित बिजली की झालरों की मांग अब बढ़ने लगी. खास बात ये है कि इन मालाओं पर पूरे एक साल की वारंटी भी है. ऐसे में लोग अपने घर को रोशन करने के लिए इन्हें खरीद रहे हैं.

Last Updated : Oct 27, 2020, 5:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.