ETV Bharat / state

हल्द्वानी: भारी बारिश से घरों और दुकानों में घुसा पानी

author img

By

Published : Jul 10, 2020, 8:10 AM IST

Updated : Jul 10, 2020, 9:22 AM IST

लगातार हो रही मूसलाधार बारिश से हल्द्वानी और आसपास के इलाकों में जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो गया है. बारिश के चलते सड़कों पर पानी का सैलाब हो गया. हालत ये है कि घरों और दुकानों में भी बारिश का पानी घुस गया है.

rain
भारी बारिश

हल्द्वानी: गुरुवार देर शाम हल्द्वानी में हुई मूसलाधार बरसात के चलते पूरे शहर में जलभराव हो गया. दो घंटे हुई बारिश से शहर में जगह-जगह पानी भर गया. जलभराव के चलते लोगों के घरों और दुकानों में पानी घुस गया. दुकानों में पानी घुसने के कारण व्यापारियों का सामान खराब हो चुका है. सड़क भी जलमग्न हो गया है.

भारी बारिश से घरों और दुकानों में घुसा पानी.

पढ़ें: उत्तराखंड में बीज बम अभियान का आगाज, 15 जुलाई तक चलेगा कार्यक्रम

देर शाम करीब दो घंटे हल्द्वानी में जमकर हुई मूसलाधार बरसात के चलते शहर के सभी छोटे-बड़े नाले उफान पर हैं. सड़क जलमग्न हो गई है. पहाड़ों से निकलने वाला रस्किया नाले के उफान के चलते पानी लोगों के घरों में जा पहुंचा है. दो घंटे हुई मूसलाधार बरसात ने नगर निगम की सफाई व्यवस्था की पोल खोल दी. शहर के नाले पूरी तरह से बंद हो गए हैं. सबसे ज्यादा दिक्कतें बरेली रोड और कालाढूंगी रोड पर देखी गयी हैं.

Last Updated : Jul 10, 2020, 9:22 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.