ETV Bharat / state

उत्तराखंड: 10वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस, मतदाताओं को दिलाई गई शपथ

author img

By

Published : Jan 25, 2020, 7:24 PM IST

दसवें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर प्रदेश भर में मतदाता जागरुकता दिवस का आयोजन किया गया. जिसमें प्रशासन द्वारा किसी भी प्रकार के प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए लोगों को शपथ ग्रहण कराई गई,

Tenth National Voters Day News
दसवां राष्ट्रीय मतदाता दिवस

रामनगर/बेरीनाग/हल्द्वानी/अल्मोड़ा: राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर रामनगर, बेरीनाग, अल्मोड़ा और हल्द्वानी में मतदाता जागरुकता दिवस का आयोजन किया गया. इस दौरान मतदाताओं को अपने मताधिकार का सही प्रयोग करने के लिए शपथ दिलाई गई. जिसमें भारी संख्या में लोगों ने शिरकत की.

रामनगर में राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर मतदाताओं को शपथ दिलाई गई.

रामनगर में पीएनजी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में मतदाता जागरुकता दिवस का उद्घाटन महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ. जीसी पंत ने किया. इस दौरान भारत के मुख्य निर्वाचन आयुक्त महोदय के संदेश को वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ. डीएन जोशी ने छात्र-छात्राओं के साथ साझा करते हुए कहा कि भारत निर्वाचन आयोग पूरे देश में शत-प्रतिशत मतदान हेतु प्रतिबद्ध है. सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचकीय प्रतिभागिता के माध्यम से प्रत्येक क्षेत्र में जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा मतदान को सफल बनाने हेतु वृहद स्तर पर जागरुकता अभियान चलाये जा रहे हैं. जिसमें 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके युवक-युवतियों के मतदाता पहचान-पत्र, मतदाताओं के स्थान परिवर्तन, त्रुटि संशोधन आदि कार्यों को सक्रियता से पूर्ण किया जा रहा है.

बेरीनाग में राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर मतदाताओं को शपथ दिलाई गई.

साथ ही उन्होंने विद्यार्थियों को मतदाता पहचान पत्र बनवाने हेतु निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर ऑनलाइन प्रक्रिया को भी समझाया. वहीं, कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अभिलाषा कन्नौजिया ने विद्यार्थियों को निर्वाचन साक्षरता क्लब, वोटर हेल्पलाइन ऐप और हेल्प नंबर 1950 की जानकारी दी. जिसके बाद प्राचार्य महोदय ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस के संदर्भ में भारत निर्वाचन आयोग के उद्देश्यों को बताते हुए मतदान में सक्रिय भागीदारी के माध्यम से लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए निष्पक्षता, स्वतंत्रता और शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को बनाए रखते हुए, निर्भीक होकर धर्म, वर्ग, समुदाय, भाषा तथा अन्य किसी भी प्रकार के प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ ग्रहण कराई.

बेरीनाग में राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर मतदाताओं को शपथ दिलाई गई.

वहीं, बेरीनाग में राष्ट्रीय मतदाता दिवस के मौके पर विकास खंड के विभिन्न क्षेत्रों में कार्यक्रमों का आयोजन हुआ. नगर में नेहरू युवा केंद्र के द्वारा युवा क्लबों के माध्यम से स्थानीय लोगों को मतदान की शपथ दिलाई गई. साथ ही विभिन्न स्कूलों में भी मतदान शपथ कार्यक्रम आयोजित किया गया. विश्व मतदाता दिवस के मौके पर हल्द्वानी के जिलाधिकारी कैंप में मतदाता जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें भारी संख्या में स्कूली बच्चे पहुंचे. जिसमें 18 साल पूरा कर चुके नए मतदाताओं को समाजसेवी और प्रशासन द्वारा मतदान के लिए जागरूक किया गया. इस मौके पर जिला अधिकारी सविन बंसल ने वृद्ध और दिव्यांग मतदाताओं को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित भी किया.

अल्मोड़ा में राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर मतदाताओं को शपथ दिलाई गई.

ये भी पढ़ें: गणतंत्र दिवस 2020 : बीटिंग रिट्रीट में अब गूंजेगा 'वंदे मातरम'

जबकि, अल्मोड़ा में भी राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर मतदाताओं को जागरूक करने के लिए कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. इस दौरान चौघानपाटा से पुलिस लाइन तक क्रॉस कंट्री रेस का आयोजन किया गया. साथ ही नंदा देवी से मुख्य बाजार तक जागरुकता रैली निकाली गई. जिसके बाद जीआईसी अल्मोड़ा में मतदाता जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिसमें अपर जिलाधिकारी बीएल फिरमाल ने मौजूद लोगों को मतदाता शपथ दिलाई.

Intro:intro.-पी.एन.जी.राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रामनगर में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा आज दिनांक 25जनवरी2020 को 'राष्ट्रीय मतदाता दिवस'के शुभ अवसर पर महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता दिवस का आयोजन किया गया जिसका उद्घाटन महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डा.जी.सी. पन्त ने किया। Body:vo.-रामनगर में दसवें राष्ट्रीय मतदाता दिवस दि.25 जनवरी 2020 पर आज भारत के मुख्य निर्वाचन आयुक्त महोदय के संदेश को विद्यार्थियों के समक्ष पढ़कर केम्पस एम्बेसडर(स्वीप) एवं वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी(रा.से.यो.) डॉ.डी.एन. जोशी ने छात्र-छात्राओं को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के विषय में बताते हुए कहा कि भारत निर्वाचन आयोग पूरे देश में शत-प्रतिशत मतदान हेतु प्रतिबद्ध है तथा सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचकीय प्रतिभागिता (स्वीप) के माध्यम से प्रत्येक क्षेत्र में जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा मतदान को सफल बनाने हेतु वृहद स्तर पर जागरूकता अभियान चलाये जा रहे हैं,जिसमें प्रत्येक स्थान के 18वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके युवक-युवतियों के मतदाता पहचान पत्र, मतदाताओं के स्थान परिवर्तन, त्रुटि संशोधन आदि कार्यों को सक्रियता से पूर्ण किया जा रहा है।कोई भी मतदाता अपने स्थानीय बी.एल.ओ.,महाविद्यालय, तहसील परिसर आदि में जाकर सम्पर्क कर सकता है।विद्यार्थियों को मतदाता पहचान पत्र हेतु निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर ऑनलाइन प्रक्रिया को भी समझाया गया। कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अभिलाषा कन्नौजिया ने विद्यार्थियों को निर्वाचन साक्षरता क्लब,वोटर हेल्पलाइन एप तथा हेल्पनंबर 1950 की जानकारी दी।अंत में प्राचार्य महोदय द्वारा सभी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के सन्दर्भ में भारत निर्वाचन आयोग के उद्देश्यों को बताते हुए मतदान मे सक्रिय भागीदारी के माध्यम से लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए निष्पक्षता, स्वतंत्रता एवं शान्तिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भीक होकर धर्म, वर्ग, समुदाय, भाषा तथा अन्य किसी भी प्रकार के प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ ग्रहण करायी। Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.