ETV Bharat / state

अजीबो गरीब सड़क से ग्रामीण परेशान पहुंचे डीएम दरबार, लगाई ये गुहार

author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Oct 26, 2023, 9:05 PM IST

Villagers meet District Magistrate Vandana Singh in Haldwani लालकुआं के जयरामपुर क्षेत्र के ग्रामीण आज डीएम से मिलने पहुंचे, जहां उन्होंने जिलाधिकारी वंदना सिंह को ज्ञापन सौंपा और सड़क की लंबाई और चौड़ाई को यथावत करने की मांग उठाई.

Etv Bharat
Etv Bharat

अजीबो गरीब सड़क से ग्रामीण परेशान पहुंचे डीएम दरबार

हल्द्वानी: लालकुआं तहसील क्षेत्र अंतर्गत जयरामपुर क्षेत्र के ग्रामीण गांव को जाने वाली सड़क की चौड़ाई को लेकर परेशान हैं, क्योंकि वर्तमान समय में सड़क की चौड़ाई 10 फीट की आसपास है, लेकिन 1967 के नक्शे में जो सड़क की चौड़ाई है उसको लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है. ऐसे में ग्रामीणों ने जिलाधिकारी वंदना सिंह से मुलाकात कर समस्या का समाधान करने के लिए ज्ञापन सौंपा है.

ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम प्रधान द्वारा उनको अतिक्रमणकारी बताकर उनके साथ अन्याय किया जा रहा है. जिससे उन्होंने जिलाधिकारी वंदना सिंह को ज्ञापन सौंपा है. उन्होंने बताया कि नक्शे में सड़क की कुछ मीटर तक चौड़ाई 32 फीट दिखाई गई है, जबकि कुछ मीटर के आगे 10 फीट दिखाई गई है, जबकि सड़क की पूरी लंबाई करीब 300 मीटर है. इसके अलावा ग्रामीणों का कहना है कि अगर 32 फीट जगह ली जाती है, तो उनके आशियाने उजड़ जाएंगे, जबकि उनके पास भूमि के कागजात भी है. ऐसे में ग्रामीणों की मांग है कि सड़क की लंबाई और चौड़ाई को यथावत किया जाए.

ये भी पढ़ें: कारगिल शहीद कृपाल सिंह के गांव की रोड खस्ताहाल, जान जोखिम में डालकर हो रही यात्रा

जिलाधिकारी वंदना सिंह ने बताया कि हल्दुचौड़ जयराम गांव से पिछले सप्ताह ग्राम प्रधान के नेतृत्व में एक पक्ष आया था. जिन्होंने सड़क का चौड़ीकरण करने की मांग की थी.जिसकी जांच उप जिला अधिकारी को दी गई है. जिसमें पैमाइश का काम चल रहा था, इसी बीच दूसरा पक्ष आपत्ति जताते हुए उनके पास आया है. फिलहाल उन्होंने उप जिला अधिकारी को निर्देशित किया है कि दोनों पक्षों की पूरी बातों को सुनकर और दस्तावेजों की जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई करें.

ये भी पढ़ें: गदरपुर: गांवों को जोड़ने वाली मुख्य सड़क खस्ताहाल, ग्रामीणों ने विधायक के खिलाफ खोला मोर्चा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.