ETV Bharat / state

धोखाधड़ी के शिकार बुजुर्ग ने दे दी जान, बेटी ने भी की खुदकुशी की कोशिश

author img

By

Published : Jun 27, 2023, 9:19 PM IST

हल्द्वानी में आत्महत्या का मामला सामने आया है. आत्महत्या की वजह धोखाधड़ी बताई जा रही है. आरोप है कि एक शख्स ने उसने नाम से लोन ले लिया. उसका पता तब चला, जब बैंक वाले रिकवरी करने पहुंचे. जिससे आहत होकर बुजुर्ग ने अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली.

Victim of Fraud Old Man Commits Suicide
हल्द्वानी में आत्महत्या का मामला

हल्द्वानीः लालकुआं कोतवाली क्षेत्र के बिंदुखत्ता में धोखाधड़ी के शिकार एक बुजुर्ग ने आत्महत्या कर ली. परिजनों की तहरीर पर पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी गई है. उधर, बुजुर्ग का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें बुजुर्ग धोखाधड़ी करने वाले व्यक्ति का नाम भी बता रहा है.

बताया जा रहा है कि लालकुआं कोतवाली क्षेत्र के खुरियाखत्ता निवासी प्रेम सिंह दानू के साथ धोखाधड़ी हुई थी. जिससे क्षुब्ध होकर उसने जहर गटक लिया. परिजनों का आरोप है कि शांतिपुरी निवासी एक शख्स ने ग्रुप लोन लिया था. लोन लेते समय शख्स ने प्रेम सिंह दानू से कहा था कि ग्रुप लोन ले रहा है, जहां गारंटी के तौर पर उसका आधार कार्ड के साथ अन्य दस्तावेज लिया गया.

वहीं, प्रेम सिंह दानू ने विश्वास कर अपना आधार कार्ड शख्स को दे दिया. इस दौरान शख्स ने फर्जीवाड़ा कर उसके नाम से लोन ले लिया. जिसकी जानकारी उसे नहीं दी गई. जब लोन जमा नहीं हुई तो बैंक वाले उनके घर पहुंचे तो पता चला कि शख्स ने उसके नाम से लोन निकाल रखा है. जिसे सुन उसके होश फाख्ता हो गए.
ये भी पढ़ेंः सितारगंज कार लूट कांड में 3 बदमाश गिरफ्तार, लूट की कार से आरोपी अपने दुश्मन को सिखाना चाहते थे सबक

बैंक वालों ने जब घर पहुंच कुर्की करने की धमकी दी तो प्रेम सिंह दानू आहत हो गया. सोमवार रात को जहरीला पदार्थ खा लिया. आनन-फानन में परिवार वाले सुशीला तिवारी अस्पताल ले गए. जहां उसकी मौत हुई है. बताया जा रहा है कि प्रेम सिंह दानू के एक बेटा और बेटी भी है. पिता की मौत के आहात बेटी ने भी आत्महत्या की कोशिश की, लेकिन परिजनों की तत्परता से उसे बचा लिया गया.

वहीं, परिजनों ने प्रेम सिंह दानू के बयान की वीडियो भी पुलिस को दी है. जिसमें प्रेम सिंह दानू ने अपनी मौत के लिए शख्स को जिम्मेदार ठहरा रहा है. ग्रामीणों का कहना है कि आरोपी इस तरह कई और लोगों को भी अपना निशाना बना चुका है. लोगों को ग्रुप लोन दिलाने के नाम पर गरीबों के साथ धोखाधड़ी का काम किया का जा रहा है.

परिजनों ने आरोपी को तत्काल गिरफ्तार करने की मांग की है. फिलहाल, परिजनों के तहरीर के आधार पर पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. लालकुआं कोतवाली प्रभारी डीआर वर्मा का कहना है कि आरोपी की तलाश की जा रही है. आरोपी के पकड़े जाने के बाद ही पता चल सकेगा कि किस तरह की धोखाधड़ी हुई है. बताया जा रहा है कि आरोपी ने धोखाधड़ी कर ₹50 हजार का लोन प्रेम सिंह के नाम से लिया था.
ये भी पढ़ेंः चमोली में रेप के अलग-अलग मामलों में दो युवक गिरफ्तार, एक पीड़िता ने बच्चे को दिया जन्म

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.