ETV Bharat / state

गरीबों के रोजी रोटी पर चला प्रशासन का डंडा, जेसीबी के आगे बैठा सब्जी विक्रेता

author img

By

Published : Mar 29, 2022, 4:00 PM IST

Updated : Mar 29, 2022, 4:42 PM IST

अमीरों पर मेहरबानी, गरीबों पर बुलडोजर...ऐसा नजारा हल्द्वानी में देखने को मिल रहा है. जहां अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत जिला प्रशासन और नगर निगम छोटे-छोटे दुकानदारों और फड़ वालों के खिलाफ कार्रवाई तो कर रहा है, लेकिन रसूखदारों पर कार्रवाई करने की जमहत नहीं उठा पा रहा है. जिससे खफा एक सब्जी विक्रेता जेसीबी के आगे बैठ गया. जिसे देख पुलिस प्रशासन के हाथ पांव फूल गए.

encroachment removal campaign in haldwani
गरीबों के रोजी रोटी पर चला प्रशासन का डंडा.

हल्द्वानी: नगर निगम और जिला प्रशासन की ओर से हल्द्वानी में इन दिनों अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जा रहा है. हल्द्वानी में अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत टीम छोटे-छोटे दुकानदारों और फड़ वालों को हटाने का काम कर रही है, लेकिन शहर में कई ऐसे अतिक्रमणकारी भी हैं, जो रसूखदार हैं. जिनकी सत्ता में अच्छी पकड़ है. उन्हें लेकर जिला प्रशासन और नगर निगम मेहरबान बना हुआ है. जबकि, गरीबों की रोजी रोटी पर प्रशासन की कार्रवाई जारी है.

दरअसल, आज नगर निगम और प्रशासन की टीम ने हल्द्वानी के सब्जी मंडी में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया. जहां फुटपाथ पर अवैध रूप से कब्जा कर सब्जी बेच रहे दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई की. इस दौरान कुछ फड़ वालों ने विरोध भी जताया. इस दौरान एक सब्जी विक्रेता अतिक्रमण हटा रहे जेसीबी मशीन आगे बैठ गया और अतिक्रमण हटाने का विरोध करने लगा.

हल्द्वानी में सब्जी विक्रेता का विरोध.

ये भी पढ़ेंः हल्द्वानी में अतिक्रमण के खिलाफ चलाए गए अभियान पर भड़के BJP विधायक, अधिकारियों से हुई नोकझोंक

सब्जी विक्रेता के जेसीबी मशीन के आगे बैठते ही पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में पुलिस प्रशासन ने सब्जी विक्रेता को हिरासत में लिया और समझा-बुझाकर छोड़ दिया. सब्जी विक्रेता ने आरोप लगाया कि प्रशासन की ओर से गरीबों का उत्पीड़न किया जा रहा है, लेकिन रसूखदारों के अतिक्रमण को नहीं हटाया जा रहा है.

ये भी पढ़ेंः ऋषिकेश में अतिक्रमण के खिलाफ चला पीला पंजा, अतिक्रमणकारियों में मची खलबली

क्या बोलीं सिटी मजिस्ट्रेटः हल्द्वानी सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह का कहना है कि शहर में अवैध अतिक्रमण का जाल फैला हुआ है. जिसके लिए अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान के तहत पूरे शहर में अतिक्रमण हटाया जाएगा.

Last Updated : Mar 29, 2022, 4:42 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.