ETV Bharat / state

उत्तराखंड के सबसे बड़े बायोडायवर्सिटी पार्क का उद्घाटन, लोग संरक्षित वृक्षों का कर सकेंगे दीदार

author img

By

Published : Jun 5, 2020, 7:09 PM IST

उत्तराखंड फॉरेस्ट रिसर्च सेंटर के निदेशक संजीव चतुर्वेदी ने पार्क का उद्घाटन करते हुए बताया कि इसे करीब 20 एकड़ में बनाया है. उन्होंने बताया इस बायोडायवर्सिटी पार्क में अलग-अलग प्रजातियों के पौधे और वृक्षों को लगाया गया है.

uttarakhand-largest-bio-diversity-park-inaugurated-in-haldwani
बायोडायवर्सिटी पार्क का हुआ उद्घाटन

हल्द्वानी: विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर उत्तराखंड के सबसे बड़े और पहले बायो डायवर्सिटी(जैवविविधता) पार्क का उद्घाटन किया गया. हल्द्वानी के उत्तराखंड फॉरेस्ट रिसर्च सेंटर को बायो डायवर्सिटी पार्क में तब्दील किया गया है. वन संरक्षक और फॉरेस्ट रिसर्च सेंटर के निदेशक संजीव चतुर्वेदी ने इस पार्क का उद्घाटन किया. आज से पर्यावरण से संबंधित जानकारियों के लिए इस पार्क को आम जनता के लिए खोल दिया गया है. इस पार्क में 500 से अधिक प्रजातियों की वनस्पतियों से लेकर वृक्षों तक जानकारी दी जाएगी.

बायोडायवर्सिटी पार्क का हुआ उद्घाटन
वन संरक्षक और उत्तराखंड फॉरेस्ट रिसर्च सेंटर के निदेशक संजीव चतुर्वेदी ने पार्क का उद्घाटन करते हुए बताया कि इसे करीब 20 एकड़ में बनाया है. उन्होंने बताया इस बायोडायवर्सिटी पार्क में अलग-अलग प्रजातियों के पौधे और वृक्षों को लगाया गया है. जिसमें अधिकतर विलुप्त और दुर्लभ प्रजाति के साथ-साथ औषधि प्रजाति के वनस्पति और पौधे लगाए गए हैं. इसके अलावा जलीय और कैक्टस प्रजाति की वनस्पति भी यहां लगाई गई है.

पढ़ें- उत्तराखंड की ब्यूरोक्रेसी का देश में डंका, 3 जिलों के डीएम टॉप 50 में शामिल

संजीव चतुर्वेदी ने बताया कि पार्क की स्थापना का मुख्य उद्देश लोगों को पर्यावरण के संरक्षण के प्रति जागरूक करना है. साथ ही विलुप्त हो रही प्रजातियों के पौधों और वनस्पतियों को कैसे संरक्षित किया जाये इसको लेकर भी जानकारियां दी जाएगी. लोग पार्क में पहुंचकर आध्यात्मिक,धार्मिक,वैज्ञानिक और मानव स्वास्थ्य से जुड़े पौधों और वनस्पतियों की जानकारी भी हासिल कर सकते हैं. उन्होंने बताया पार्क में जुरासिक काल के दौरान डायनासोर के जीवनी संबंधी वनस्पतियों के संरक्षण का भी काम किया गया है. साथ ही प्रदेश की 8 प्रकार की मिट्टियों को यहां संरक्षित करने का भी काम किया गया है.

पढ़ें- सरकार ने कार्यस्थल, रेस्त्रां और धार्मिक स्थलों के लिए गाइडलाइन जारी की

संजीव चतुर्वेदी ने बताया कि पार्क लोगों के लिए खोल दिया गया है. पार्क सुबह 10 बजे से लेकर 12 बजे तक स्टडी करने वाले स्टूडेंट ओर लोगों के लिए खोला जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.