ETV Bharat / state

Dhan Singh Rawat: इंटरमीडिएट के बाद हायर एजुकेशन में 48% शिक्षा ग्रहण करने वाला उत्तराखंड भारत का पहला राज्य

author img

By

Published : Mar 2, 2023, 12:24 PM IST

Updated : Mar 2, 2023, 2:00 PM IST

उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने कहा है कि उत्तराखंड उच्च शिक्षा के क्षेत्र में देश का पहला राज्य बन गया है, जहां 12वीं परीक्षा पास करने के बाद सबसे ज्यादा 48 प्रतिशत बच्चे डिग्री कॉलेजों में पढ़ रहे हैं.

Dhan Singh Rawat
Etv Bharat

जानकारी देते उच्च शिक्षा मंत्री.

हल्द्वानी: उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने गौलापार स्थित उच्च शिक्षा निदेशालय भवन में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. इस दौरान मंत्री धन सिंह रावत ने कहा कि उत्तराखंड उच्च शिक्षा के क्षेत्र में देश का पहला राज्य बन गया है, जहां 12वीं परीक्षा पास करने के बाद सबसे ज्यादा 48 प्रतिशत बच्चे डिग्री कॉलेजों में पढ़ रहे हैं. जबकि पूरे भारत वर्ष में यह 27 प्रतिशत है.

पीएम मोदी का सपना पूरा कर रहा उत्तराखंड: मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना है कि 2030 तक उच्च शिक्षा में 50 प्रतिशत बच्चे शिक्षा ग्रहण करें. जबकि उत्तराखंड ने 2023 में ही यह मुकाम हासिल कर लिया है. उत्तराखंड में 109 विश्वविद्यालयों को भवन निर्माण हेतु भूमि का आंवटन हो गया है, वर्ष 2024 तक प्रदेश के सभी विश्वविद्यालयों के भवनों का कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा.
ये भी पढ़ें: Haridwar Police: 63 प्रोन्नत एएसआई के कंधे पर SSP ने सजाये सितारे

बच्चों का ई-रक्तकोष में पंजीकरण अनिवार्य: उन्होंने बैठक में निदेशक उच्च शिक्षा डॉ सीडी सुठा को निर्देश दिए कि सभी बच्चों का ई-रक्तकोष में पंजीकरण अनिवार्य करें तथा प्रत्येक बच्चे का हेल्थ कार्ड अनिवार्य बनाएं. उन्होंने कहा बच्चों का सामाजिक क्रियाकलापों में प्रतिभाग करना अनिवार्य है. इसके लिए बच्चों के लिए फील्ड बनाये जाएं. ताकि, बच्चे अपनी रुचि के अनुसार उन सामाजिक क्रियाकलापों में शामिल हों, जिससे बच्चों का सर्वांगीण विकास हो सके.

बच्चों का ई-ग्रंथालय में पंजीकरण जरूरी: इसके साथ ही डिग्री कॉलेजों में बच्चों की उपस्थिति भी 180 दिन अनिवार्य की जाए. उन्होंने कहा प्रत्येक शिक्षा प्राप्त कर रहे प्रत्येक बच्चे का ई-ग्रंथालय में पंजीकरण अनिवार्य कराएं. उन्होंने कहा कि उच्च शिक्षा में प्रोफेसरों एवं स्टाफ के ट्रांसफर को ऑनलाइन कर दिया गया है, जिससे पारदर्शित बनी रहेगी.

Last Updated : Mar 2, 2023, 2:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.