ETV Bharat / state

खाद्य मंत्री रेखा आर्य ने रामनगर में किया उत्तराखंड के पहले फ्लो स्पैन गोदाम का लोकार्पण, ये है इसकी खासियत

author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 23, 2023, 4:18 PM IST

Minister Rekha Arya reached Ramnagar खाद्य मंत्री रेखा आर्य ने उत्तराखंड के पहले फ्लो स्पैन गोदाम का लोकार्पण किया है. यह गोदाम पूरी तरह इम्पोर्टेड स्टील से बना हुआ है. साथ ही इसको एक स्थान से दूसरी जगह ले जाया जा सकता है.

Etv Bharat
Etv Bharat

फ्लो स्पैन गोदाम का लोकार्पण

रामनगर: शनिवार को खाद्य मंत्री रेखा आर्य आमडंडा स्थित राजकीय खाद्य भंडार के कार्यालय पहुंचीं. उन्होंने उत्तराखंड के पहले फ्लो स्पैन गोदाम का लोकार्पण किया. इससे पहले राशन डीलरों और विभाग के कर्मचारियों ने अपनी विभिन्न मांगों के समाधान को लेकर ज्ञापन भी सौंपा. जिस पर मंत्री ने मांगों का समाधान करने का आश्वासन दिया.

Minister Rekha Arya reached Ramnagar
भारत के पहले फ्लो स्पैन गोदाम का लोकार्पण

कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने बताया कि यह गोदाम उत्तराखंड का पहला फ्लो स्पैन गोदाम है, जिसका आज लोकार्पण किया गया है. उत्तराखंड में अभी इस प्रकार के और गोदामों का भी लोकार्पण किया जाएगा. उन्होंने बताया कि यह गोदाम कुमाऊं और गढ़वाल के राशन डीलरों को विभागीय खाद्यान्न का वितरण करेगा. इस गोदाम का निर्माण 40 लाख रुपए की लागत से किया गया है. इसी बीच उन्होंने लोगों को विभाग की कई योजनाओं की जानकारी दी है.

ये भी पढ़ें: कैबिनेट में लाया जाएगा अंत्योदय परिवारों को नमक और चीनी देने का प्रस्ताव, मिलेगी 50 फीसदी सब्सिडी

रेखा आर्या ने कहा कि विभागीय स्तर पर संचालित योजनाओं का जनता लाभ ले, क्योंकि सरकार जनता की समस्याओं को लेकर पूरी तरह से गंभीर है. उन्होंने कहा कि जनता को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए भी सरकार लगातार प्रयासरत है. फ्लो स्पैन गोदाम पूरी तरह इम्पोर्टेड स्टील से बना हुआ है. साथ ही यह पोर्टेबल होने की वजह से इसको कही भी शिफ्ट किया जा सकेगा.

ये भी पढ़ें: खाद्य मंत्री रेखा आर्य का ऐलान, 31 दिसंबर तक सभी पात्रों को मिल जायेगा राशन कार्ड

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.