ETV Bharat / state

हाईकोर्ट शिफ्टिंग मुद्दे की बैठक में हुआ जोरदार हंगामा, नैनीताल में भिड़े वकीलों के दो गुट

author img

By

Published : Oct 20, 2022, 8:42 AM IST

Updated : Oct 20, 2022, 2:00 PM IST

हाईकोर्ट को नैनीताल से हल्द्वानी गौलापार शिफ्ट करने के मामले में अधिवक्ताओं की खेमेबंदी बढ़ती जा रही है. बुधवार को इस मामले को लेकर बुलाई गई बैठक हंगामे की भेंट चढ़ गई. अब यह बैठक दीपावली के बाद होगी. दूसरी ओर अधिवक्ताओं के एक समूह ने संयुक्त हस्ताक्षरित ज्ञापन चीफ जस्टिस को देकर हाईकोर्ट शिफ्टिंग की कार्रवाई का समर्थन करते हुए सरकार का आभार प्रकट किया. वहीं एक पक्ष ने हाईकोर्ट शिफ्ट होने का विरोध किया.

Nainital High Court
नैनीताल हाईकोर्ट

नैनीताल: हाईकोर्ट शिफ्टिंग के मामले में हाईकोर्ट बार एसोसिएशन की ओर से आयोजित बैठक में बुधवार को जबर्दस्त हंगामा हुआ. अधिवक्ताओं ने इसका जबर्दस्त विरोध किया. भारी हंगामा होने के बाद बैठक को बीच में ही स्थगित करना पड़ा.

हाईकोर्ट बार एसोसिएशन की ओर से हाईकोर्ट शिफ्टिंग के मामले को लेकर अधिवक्ताओं की बार हाल में एक बैठक बुलायी गयी थी. बैठक में काफी संख्या में अधिवक्ता जुटे. बार के अध्यक्ष प्रभाकर जोशी की ओर से अधिवक्ताओं को संबोधित करते हुए कहा गया कि मंगलवार को बार की कार्यकारिणी की ओर से मुख्य न्यायाधीश से मुलाकात की गयी.

हाईकोर्ट शिफ्टिंग पर वकील एकमत नहीं

मुख्य न्यायाधीश की ओर से हाईकोर्ट शिफ्ट होने को लेकर सरकार से प्रस्ताव आने की बात कही गयी. इस बीच कुछ बातों पर एतराज जताते हुए कुछ अधिवक्ताओं ने विरोध जताया और उन्होंने नारेबाजी शुरू कर दी. आक्रोशित अधिवक्ता बार पर हाईकोर्ट शिफ्ट होने के मामले में अपनी सहमति देने का आरोप लगा रहे थे.

बार एसोसिएशन ने बुलाई थी बैठक: बुधवार को हाईकोर्ट बार सभागार में बार एसोसिएशन अध्यक्ष प्रभाकर जोशी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में हाई कोर्ट शिफ्टिंग के पक्ष व विपक्ष को लेकर अधिवक्ता आमने-सामने आ गए.

  • अध्यक्ष प्रभाकर जोशी ने कहा कि मुख्य न्यायाधीश ने मुलाकात में साफ कहा है कि उनकी ओर से शिफ्टिंग का कोई प्रस्ताव नहीं रखा गया. सरकार की ओर से उनके समक्ष प्रस्ताव रखा गया है.
  • अध्यक्ष ने कहा कि यदि हाईकोर्ट शिफ्ट होना है तो वहां अधिवक्ताओें के लिए सुविधाएं होनी चाहिए. तभी अधिवक्ताओं ने कहा कि जब सहमति दे दी तो बैठक का औचित्य क्या है. इस पर अध्यक्ष ने सफाई दी लेकिन हो हल्ला बढ़ता गया.

बैठक में अधिवक्ता रमन साह व अधिवक्ता एमसी पंत ने हाईकोर्ट शिफ्ट होने का विरोध किया. स्थिति को बिगड़ते देख बार के अध्यक्ष प्रभाकर जोशी व महासचिव विकास बहुगुणा ने बैठक को स्थगित कर दिया.
ये भी पढ़ें: नैनीताल हाईकोर्ट को शिफ्ट करने की कवायद तेज, 29 अक्टूबर को लग सकती है मुहर

सीजे को धन्यवाद ज्ञापन सौंपा: इधर, हाईकोर्ट गौलापार हल्द्वानी शिफ्ट करने के आदेश पर हाईकोर्ट के दो सौ से अधिक अधिवक्ताओं ने रजिस्ट्रार जनरल के माध्यम से मुख्य न्यायाधीश को ज्ञापन देकर उनका धन्यवाद ज्ञापित किया. इसमें सुरेश भट्ट, गजेंद्र संधू, वीबीएस नेगी, ललित बेलवाल, बीडी उपाध्याय, अरविंद वशिष्ठ, सीके शर्मा समेत अन्य अधिवक्ता थे.

Last Updated : Oct 20, 2022, 2:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.