ETV Bharat / state

हल्द्वानी नगर निगम की बोर्ड बैठक में हंगामा, कांग्रेस पार्षदों ने बोला हल्ला, मीडिया की नो एंट्री पर जताया विरोध

author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Aug 24, 2023, 9:41 PM IST

Updated : Aug 24, 2023, 10:34 PM IST

Uproar in board meeting in Haldwani हल्द्वानी में नगर निगम की बोर्ड बैठक में कांग्रेस पार्षदों ने मीडिया को अंदर न आने देने पर हंगामा किया है. वही, इस हंगामें को मेयर जोगिंदर पाल सिंह रौतेला ने निंदनीय बताया है. इसके अलावा बजट पर चर्चा हुई है. पढ़ें पूरी खबर..

Etv Bharat
Etv Bharat

हल्द्वानी नगर निगम की बोर्ड बैठक में हंगामा

हल्द्वानी: नगर निगम की बोर्ड बैठक में आज बजट पर चर्चा हुई, जिसे ध्वनि मत से पारित कर दिया गया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शहर को दी गई 2200 करोड़ की सौगात पर क्या-क्या काम हुआ? भविष्य में क्या-क्या काम होना बाकी है? इसको लेकर चर्चा हुई. इसी बीच कांग्रेस पार्षदों ने मीडिया की नो एंट्री पर जमकर हंगामा किया.

शहर के सौंदर्यीकरण का जल्द होगा कार्य: बैठक में काठगोदाम रानीबाग में कस्तूरी समाज के जिया रानी मंदिर में जन्म मिलन केंद्र के निर्माण को लेकर 45 लाख रुपए की स्वीकृति दी गई है. नगर निगम के राजस्व को किस तरह से बढ़ाया जा सकता है, इसको लेकर अलग-अलग योजनाओं पर विचार व्यक्त किया जा रहा है. जिसमें हाउस टैक्स, कूड़ा कलेक्शन, यूजर चार्ज की वसूली शामिल है. इसके अलावा शहर के सौंदर्यीकरण, स्ट्रीट लाइटों की मेंटेनेंस और बाकी बचे वार्ड में स्ट्रीट लाइट लगाने का काम जल्द से जल्द लगाए जाने पर सहमति बनी है.

मेयर ने हंगामे को बताया निंदनीय : मेयर जोगिंदर पाल सिंह रौतेला ने निशान साधते हुए कहा एक अच्छे जनप्रतिनिधि की यह पहचान नहीं है कि वह बोर्ड बैठक में हंगामा करें, बल्कि उन्हें अपने बोर्ड के लिए लाये गए प्रस्ताव पर चर्चा करनी चाहिए. उन्होंने कहा नेता विपक्ष सदन की गरिमा को बार-बार ठेस पहुंचा रहे हैं. ऐसे में अब उनके खिलाफ विधि कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें: दून नगर निगम बोर्ड बैठक में हंगामा, अधिकारियों-कर्मचारियों से नाराज दिखे पार्षद, सुनाई खरी-खोटी

मीडिया को अंदर न आने देने पर प्रदर्शन: पार्षद रवि जोशी का आरोप था की सदन क़ी कार्यवाही के दौरान मीडिया को अंदर रहने दिया जाए, लेकिन ऐसा नहीं हुआ और सदन से मीडिया को बाहर रखा गया. जिससे कांग्रेस के पार्षद ने हंगामा किया.

ये भी पढ़ें: देहरादून: कारगी चौक और धोरण में लगेगा स्मार्ट कॉम्पैक्टर कूड़ा ट्रांसफर यूनिट, लोगों को बदबू से मिलेगी निजात

Last Updated : Aug 24, 2023, 10:34 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.