ETV Bharat / state

हल्द्वानी हत्या मामला: एकतरफा प्यार में सनकी आशिक ने ली नाबालिग की जान, गला घोंटकर मार डाला

author img

By

Published : Oct 6, 2021, 3:12 PM IST

Updated : Oct 6, 2021, 4:01 PM IST

हल्द्वानी में हुई नाबालिग लड़की की हत्या मामले में नया मोड़ सामने आया है. बताया जा रहा है कि एकतरफा प्यार में नाबालिग की जान चली गई. मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

new-disclosure-in-haldwani-minor-murder-case
एकतरफा प्यार में नाबालिग की हत्या

हल्द्वानी: बनभूलपुरा थाना क्षेत्र के इंदिरा नगर में आज (6 अक्टूबर) सुबह मिली 14 वर्षीय नाबालिग लड़की की हत्या मामले में नया मोड़ सामने आया है. पुलिस पड़ताल में प्रथम दृष्टया एकतरफा प्यार का मामला निकलकर सामने आया है. मामले में पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार किया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है. बताया जा रहा है कि पकड़े गए दोनों युवक स्टील के बक्से बनाने का काम करते हैं.

फिलहाल, पुलिस दोनों युवकों से पूछताछ कर रही है. युवकों की निशानदेही पर ही पुलिस शव तक पहुंची. पूछताछ में दोनों ने पुलिस को बताया कि उन्होंने ही लड़की की हत्या कर उसके शव को जंगल में फेंक दिया था. दरअसल, गिरफ्तार एक युवक लड़की से एकतरफा प्यार करता था, लेकिन लड़की उसे पसंद नहीं करती थी. ऐसे में उसका दूसरा साथी लड़की को बहला फुसलाकर इंदिरा नगर के जंगल किनारे ले गया, जहां दोनों युवकों ने गला घोंटकर लड़की की हत्या कर दी.

मामले का खुलासा तब हुआ जब लड़की घर नहीं पहुंची और परिवारवालों ने उसके लापता होने की शिकायत दर्ज कराई. लड़की बीते 29 सितंबर से ही लापता थी. पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर लड़की की तलाश शुरू की. कई सीसीटीवी खंगाले गए और कई इलाकों पर सर्च भी किया गया. जांच के दौरान इन दो युवकों का नाम सामने आया. पुलिस की सख्ती के बाद दोनों ने जुर्म कबूला.

ये भी पढ़ें: हल्द्वानी: जंगल में मिली नाबालिग लड़की की लाश, गला घोंटकर हत्या, 29 सितंबर से थी लापता

एसपी सिटी जगदीश चंद्र का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही पता चल पाएगा कि आरोपियों ने नाबालिग के साथ हत्या के पहले दुष्कर्म किया या नहीं. फिलहाल पुलिस ने धारा 302 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में अगर दुष्कर्म की पुष्टि हुई तो संबंधित धाराओं में केस दर्ज किया जाएगा.

Last Updated : Oct 6, 2021, 4:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.