ETV Bharat / state

कॉर्बेट घूमने आए पर्यटक नशे में थे धुत, फोर्ड एंडेवर से मारी बस-कार को टक्कर, 2 घायल

author img

By

Published : Sep 16, 2021, 8:48 AM IST

Updated : Sep 16, 2021, 9:58 AM IST

रुद्रपुर से कॉर्बेट घूमने आए पर्यटक नशे में धुत थे. इन पर्यटकों की फोर्ड एंडेवर तेज रफ्तार कार ने खड़ी बस और एक कार को टक्कर मार दी. इसमें 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. आसपास के लोगों ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया.

road accident
रामनगर दुर्घटना

रामनगर: कॉर्बेट पार्क घूमने आए पर्यटकों की फोर्ड एंडेवर (Ford Endeavour) तेज रफ्तार कार ने खड़ी बस और एक कार को टक्कर मार दी. कार सवार दो लोग घायल हो गए. घायलों को उपचार के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया है. बताया जा रहा है कि सभी पर्यटक नशे की हालत में थे और कार में करीब 7 लोग सवार थे.

जानकारी के अनुसार, देर रात नेशनल हाईवे-309 पर एक एंडेवर कार में सवार लोगों ने तेज गति से वाहन चलाते हुए पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस के समीप सड़क किनारे खड़ी एक बस और एक कार में जोरदार टक्कर मार दी. जिसमें बस और कार क्षतिग्रस्त हो गई. घटना के बाद आसपास के लोगों ने मौके पर एंडेवर कार में सवार लोगों को बमुश्किल कार से बाहर निकाला. कार में सवार दो लोग घायल हो गए थे. जिन्हें उपचार के लिए सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया. जहां उनकी हालत नाजुक होने पर डॉक्टरों ने उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर हल्द्वानी रेफर कर दिया.

फोर्ड एंडेवर से मारी बस-कार को टक्कर.

पढ़ें: देहरादून में नाबालिग का अपहरण करने वाला आरोपी गिरफ्तार, भेजा गया जेल

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि एंडेवर कार में सवार सभी लोग नशे में थे. उनके पास से निकली आईडी द्वारा पता लगा कि लोग रुद्रपुर के रहने वाले हैं. वहीं इलाके के लोगों ने घटना पर रोष जताते हुए कहा कि इस सड़क पर आए दिन इस प्रकार की घटना होती रहती है. वाहनों की गति भी तेज होने से सड़क पर गुजर रहे लोगों का भी निकलना मुश्किल हो गया है. क्षेत्र के लोगों ने प्रशासन से वाहनों की गति पर नियंत्रण करने के साथ ही नशे की हालत में वाहन चलाने वाले लोगों के खिलाफ भी कार्रवाई करने की मांग की है.

Last Updated : Sep 16, 2021, 9:58 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.