ETV Bharat / state

डोली रेंज में बढ़ रहा वन्य जीवों का कुनबा, कैमरे में कैद हुए दो गुलदार

author img

By

Published : Feb 25, 2021, 7:59 AM IST

, ,

Two leopards are seen on camera in Doli range Forest
डोली रेंज में बढ़ रहा वन्य जीवों का कुनबा

हल्द्वानी: तराई पूर्वी वन प्रभाग के डोली रेंज की जंगल लेपर्ड सहित अन्य वन्य जीवों का पसंदीदा जंगल बनने लगा है. यही नहीं इन जंगलों में लेपर्ड, बाघ सहित अन्य वन्यजीवों की संख्या में भी बढ़ोत्तरी देखी जा रही है. वहीं सुरक्षा की दृष्टि से लगाए गए कैमरा ट्रैप में एक साथ दो लेपर्ड देखे गए हैं, जिससे वनाधिकारियों में खुशी लहर है.

वन क्षेत्राधिकारी अनिल जोशी ने बताया कि कोविड-19 के दौरान वन्य जीवो में संक्रमण की सुरक्षा के मद्देनजर कैमरा ट्रैप लगाए गए थे. जिसमें भारी संख्या में वन्यजीवों के गतिविधियों को देखा गया है. लेकिन पहली बार ऐसा हुआ है कि कैमरा ट्रैप में एक साथ दो लेपर्ड कैद हुए हैं. उन्होंने बताया कि कैमरा ट्रेप में हाथी, टाइगर, लेपर्ड, जंगली भालू, बिज्जू, हिरन, जंगली सूअर, सहित भारी तादाद में वन्य जीवों की फोटो भी कैद हुई है.

Two leopards are seen on camera in Doli range Forest
डोली रेंज में बढ़ रहा वन्य जीवों का कुनबा

पढ़ें-आसन कंजर्वेशन में हुई गणना, 51 प्रजातियों के 4497 मिले पक्षी

ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि तराई के डोली रेंज का जंगल अब वन्यजीवों के लिए मुफीद बन रहा है. वन क्षेत्राधिकारी अनिल जोशी ने बताया कि डोली रेंज के जंगलों में वन्यजीवों की बढ़ती संख्या को देखते हुए अब वन विभाग ने वन्यजीवों की सुरक्षा बढ़ा दी है. उम्मीद जताई जा रही है कि आगे भी वन्यजीवों की संख्या में इजाफा होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.